ETV Bharat / state

प्रभारी मंत्री बामणिया ने अधिकारियों की ली बैठक, दिए दिशा-निर्देश

author img

By

Published : May 25, 2021, 11:14 PM IST

Chittorgarh news, चित्तौड़गढ़ न्यूज, top rajasthan news, top Chittorgarh news, hindi news rajasthan, hindi news, राजस्थान हिंदी न्यूज, चित्तौड़गढ़ हिंदी न्यूज, Minister in charge Bamania, In-charge minister Bamania, District level meeting in Chittorgarh, District In-Charge Minister Arjun Singh Bamnia
प्रभारी मंत्री बामणिया ने अधिकारियों की ली बैठक

चित्तौड़गढ़ जिले में कोरोना रोकथाम को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रभारी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने मंगलवार को ग्रामीण विकास सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर कई दिशा-निर्देश दिए.

चित्तौड़गढ़. कोरोना रोकथाम को लेकर राज्य सरकार प्रभावी ढंग से काम कर रही है. प्रदेश के हर जिले में आमजन को अधिक से अधिक राहत पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. मंगलवार को जिला प्रभारी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने निर्बाध पेयजल आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित विभिन्न विषयों पर भी चर्चा करते हुए समीक्षा की.

ये भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में पालिकाध्यक्ष का साला 2 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

बैठक में पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, सभापति संदीप शर्मा भी मौजूद रहे. प्रभारी मंत्री बामनिया ने अधिकारियों से जिले में कोरोना की वर्तमान स्थिति, टीकाकरण की प्रगति, रैपिड एंटीजन टेस्ट, बेड, ऑक्सीजन की उपलब्धता, मानव संसाधन की उपलब्धता, मेडिकल किट वितरण पर चर्चा कर कई दिशा-निर्देश दिए.

प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति को लेकर जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक लोगों को इससे लाभान्वित करने के निर्देश दिए. बैठक में उन्होंने ब्लैक फंगस, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयारियों और ऑक्सीजन प्लांट को लेकर भी कई निर्देश दिए.

प्रभारी मंत्री बामनिया ने कहा कि अधिकारी समय-समय पर अस्पतालों में जाने वाली विद्युत लाइन का अच्छे से मेंटनेंस करें और पीएचसी-सीएचसी लेवल तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें ताकि आमजन को कोई परेशानी न हो.

प्रभारी मंत्री ने कहा कि हम सभी को टीम भावना से मिलकर काम करते रहना होगा. हम कोरोना पर अवश्य ही जीत हासिल करेंगे. उन्होंने पेयजल आपूर्ति को लेकर भी कहा कि अधिकारी प्रभावी मॉनिटरिंग करते रहें. कहीं पेयजल किल्लत की संभावना हो तो पहले से स्थिति का असेसमेंट करके रखें. जिन गांवों और कस्बों में पानी की समस्या है, वहां टैंकर चलाए जाएं. जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता ने विभिन्न गांवों और कस्बों में चल रहे वॉटर टेंकर्स की जानकारी भी दी.

कोरोना की वर्तमान स्थिति पर प्रेजेंटेशन

⦁ जिले में एक्टिव केस-2302

⦁ पॉजिटिविटी दर- 6.09 प्रतिशत

⦁ रिकवरी दर- 91.53 प्रतिशत

यहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस

⦁ चित्तौड़गढ़- 409

⦁ रावतभाटा- 290

⦁ निंबाहेड़ा- 251

⦁ बड़ी सादड़ी- 114

⦁ बेगू- 63 केस

बैठक में कोरोना टीकाकरण की प्रगति की जानकारी दी गई. जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति को समय से चिन्हित करने के लिए 23 मई से सीएचसी और पीएचसी पर आने वाले आईएलआई मरीजों, मोबाइल ओपीडी के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों का रिपीट एंटीजन टेस्ट प्रारंभ कर दिया गया है. अब तक 388 मरीजों के रेपिड एंटीजन टेस्ट कर लिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में मां सहित आठ की हुई गिरफ्तारी

घर-घर सर्वे कर दे रहे दवाई

प्रेजेंटेशन में बताया गया कि जिले में 4 कोविड हॉस्पिटल संचालित हैं. 10 कोविड कंसल्टेशन सेंटर, 25 कोविड केयर सेंटर्स विकसित किये गए हैं, जिनमें बेड की उपलब्धता लगातार सुनिश्चित की जा रही है. जिले में चिकित्सकों और पैरामेडिकल के रिक्त पदों के मद्देनजर यूटीबी आधार पर कार्मिकों को नियुक्त किया गया है.

जिला कलेक्टर ने बैठक में बताया कि जिले में घर-घर सर्वे कर आइएलआई रोगियों को मौके पर ही मेडिसिन किट का वितरण किया जा रहा है. अबतक 2.65 लाख घरों का सर्वे किया जा चुका है. जिनमें 34,908 चिन्हित आईएलआई रोगियों को मेडिकल किट का वितरण किया गया है.

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पंजीकरण में दूसरा नंबर

यह भी बताया गया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पंजीकरण में जिला राज्य में दूसरे स्थान पर है. अब तक 91,300 परिवारों का पंजीयन हो चुका है.

ब्लैक फंगस और तीसरी लहर को लेकर अलर्ट है प्रशासन

बैठक में प्रभारी मंत्री से ब्लैक फंगस पर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने बताया गया कि प्रशासन इस नई बीमारी के लिए अलर्ट है. चिकित्सा अधिकारियों, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, सीएचओ और एएनएम को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा जिला प्रशासन तीसरी लहर से लड़ने के लिए भी तैयार है. वर्तमान में जिला चिकित्सालय में 35 सिलेंडर प्रतिदिन की क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट संचालित है. ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता बढ़ाने के लिए जिला चिकित्सालय, उप जिला चिकित्सालय, सीएचसी बड़ीसादड़ी, सीएचसी बेगू, सीएचसी कपासन एवं सीएचसी रावतभाटा में प्लांट स्थापित किया जाना प्रस्तावित है.

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, एडीएम (प्रशासन) रतन कुमार, एडीएम (भूमि अवाप्ति) अम्बालाल मीणा समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे. सभी ने अपने-अपने विभागों की आवश्यक जानकारी से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया. कलेक्टर ने प्रभारी मंत्री से कहा कि राज्य सरकार की मंशा के मुताबिक जिले में प्रशासन कार्य करता रहेगा. हम सभी मिल कर कोरोना पर जीत हासिल करेंगे।

कोरोना के खिलाफ जंग: चित्तौड़गढ़ जिला केमिस्ट एसोसिएशन ने करीब 3 लाख 30 हजार रुपए राहत कोष में दिए

चित्तौड़गढ़: कोरोना महामारी में केमिस्ट समुदाय ने मानवीय संवेदना दिखाई है. जिले के सभी केमिस्ट ने स्वेच्छा से राशि एकत्रित किया है. उन्होंने 1 लाख 65 हजार 11 रुपए का चेक प्रधानमंत्री राहत कोष और 1 लाख 65 हजार 11 रूपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में जिला कलक्टर के जरिए भेंट किया है. केमिस्ट समुदाय ने जिला कलक्टर ताराचन्द मीणा और अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) रतन कुमार स्वामी को चेक भेंट किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.