ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : तेज तूफान और बारिश के साथ गिरे ओले

author img

By

Published : May 27, 2021, 10:39 PM IST

hail fell  in Chittorgarh, heavy storm with rain
तेज तूफान और बारिश के साथ गिरे ओले

चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन इलाके में गुरूवार की दोपहर तेज तूफान के साथ बारिश हुई. इस दौरान कई मकानों के छप्पर और टीन शेड उड़ गए. बारिश के साथ साथ ओले भी गिरे हैं.

कपासन (चित्तौड़गढ़). नगर सहित क्षेत्र में दोपहर में तेज आंधी के साथ बरसात हुई. इस दौरान ओले भी गिरे. एक मकान के टीन शेड भी उड़ गए इससे पहले कोई हादसा होता परिवार ने खाट के निचे छिपकर अपनी जान बचाई.

दोपहर करीब तीन बजे तेज हवा के साथ बरसात का दौर शुरू हुआ. तेज आंधी और बरसात से कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए. गांव रण्डियारडी में वार्ड पंच केसर बाई भील के मकान की छत का टीन शेड उड़ गए. इस दौरान सभी परिवार के सदस्य घर पर ही थे. परिवार के सभी सदस्य खाट के निचे छुप गये जिससे कोई जनहानी नही हुई.

तेज अंधड के साथ बरसात का दौर लगभग एक घण्टे तक चला. इस दौरान मामूली रूप से ओले भी गिरे. बरसात से खेतों में भी पानी भर गया. वहीं बरसात के चलते रण्डियारडी रेल्वे आयुबी में साढ़े तीन फीट पानी भर गया. दुपहीया वाहनों को रेलवे ट्रैक के उपर से होकर निकलना पड़ा.

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण ने बिगाड़ा राज्य वित्तीय बजट, सरकार की खजाना भरने की कवायद तेज... यहां लग सकता है सर चार्ज

ये भी पढ़ें: Special : राजस्थान कांग्रेस में अंतर्कलह ! पायलट गुट ही नहीं, गहलोत कैंप के विधायक भी खड़े कर रहे मंत्रियों की कार्यशैली पर सवाल

हालांकी आयुबी में जल निकासी सुनिश्चित करने को लेकर कई बार ग्रामिणों ने रेलवे के उच्चाधिकारियों को अवगत करा चुके हैं लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. क्षेत्र में तेज अंधड़ की वजह से की पेड़ भी धराशाई हो गये है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.