ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: श्री सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय में महिला नर्सिंगकर्मी के साथ मारपीट, मामला दर्ज

author img

By

Published : Oct 18, 2021, 8:22 AM IST

chittorgarh latest news, Chittorgarh News
श्री सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय

चित्तौड़गढ़ के श्री सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय में उपचार के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक महिला कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. घटना के बाद कर्मचारियों ने एक घंटे का कार्य बहिष्कार कर दिया. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय के श्री सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय में उपचार के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक महिला कर्मचारी के साथ 3 लोगों की ओर से मारपीट करने से माहौल गरमा गया. इसके बाद कर्मचारियों ने करीब एक घंटे तक कार्य बहिष्कार कर दिया. बाद में कानूनी कार्रवाई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के आश्वासन के बाद नर्सिंग कर्मचारी काम पर लौटे. घटनाक्रम को लेकर सदर थाने में रिपोर्ट भी दी गई है.

पढ़ें- राजस्थान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का Twitter अकाउंट Hack, लगा दी Elon Musk की तस्वीर

जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के श्री सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय की एमओटी इकाई में शराब के नशे में दो युवक एक घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. इस दौरान घायल युवक का उपचार कर रही महिला नर्सिंग कर्मचारी को उपचार में लापरवाही करने की बात कह कर हंगामा करने लगे. जब समझाइश की कोशिश की गई तो घायल युवक सहित 2 अन्य युवकों ने ड्यूटी पर तैनात महिला नर्सिंगकर्मी के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस पर अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर महिला को छुड़ाया.

इसके बाद दोनों युवक मौके से भाग गए, लेकिन एक युवक को कर्मचारियों ने पकड़ लिया और पुलिस चौकी ले गई. वहीं, महिला कर्मचारी के साथ मारपीट होने की जानकारी मिलने पर अस्पताल के कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया और विभिन्न वार्डों में तैनात कर्मचारियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कार्य का बहिष्कार कर दिया. सभी आपातकालीन इकाई में जमा हो गए.

घटना की सूचना मिलने पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश वैष्णव, पुलिस उप अधीक्षक मनीष शर्मा और थानाधिकारी सदर थाना दर्शन सिंह मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों से समझाइश की. साथ ही मामले में विधि सम्मत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. घटनाक्रम को लेकर महिला कर्मचारी और अस्पताल प्रबंधन की ओर से सदर थाने में युवराज सिंह और उसके दो साथियों के विरुद्ध रिपोर्ट पेश की गई है. पुलिस ने कहा कि मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.