ETV Bharat / state

Suicide in Chittorgarh : पैर पर कट लगाकर विवाहिता की मौत का कारण बताया सर्पदंश, डॉक्टर ने पकड़ी करतूत

author img

By

Published : Jul 23, 2023, 10:33 PM IST

चित्तौड़गढ़ में विवाहिता के आत्महत्या का मामला सामने आया है, जिसे ससुराल पक्ष ने सर्पदंश का रूप देने की कोशिश की. मामला संदिग्ध लगने पर चिकित्सकों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Family showed Suicide as Snake bite
विवाहिता के आत्महत्या का मामला

विवाहिता के आत्महत्या का मामला.

चित्तौड़गढ़. गंगरार थाना क्षेत्र में रविवार को एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. आनन फानन में ससुराल पक्ष उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. साथ ही उन्होंने विवाहिता के पैर पर कट लगाकर उसे सर्पदंश का रूप देने की कोशिश की. मामला संदिग्ध लगने पर डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पीहर पक्ष के लोग भी आ गए और हॉस्पिटल में दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला. गंगरार के कार्यवाहक कार्यपालक मजिस्ट्रेट की देखरेख में मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया.

आत्महत्या को सर्पदंश दिखाने की कोशिश : सहायक पुलिस निरीक्षक भेरूलाल के अनुसार सारण की बालद निवासी 21 वर्षीय पूजा का रवि बंजारा से दो साल पहले विवाह हुआ था. रविवार को महिला ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली. परिजन महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने पैर में कट लगाकर चिकित्सकों को सर्पदंश से मौत होने की बात कही गई. हालांकि चिकित्सकों ने मामला सुसाइड का बताते हुए तुरंत पुलिस को सूचित किया. साथ ही महिला के पीहर तीतरडी गांव से उसके परिजनों को बुलाया गया.

पढ़ें. Suicide case in Banswara: ससुर ने पीटा, पति ने फोन पर दी गालियां, पत्नी ने की आत्महत्या की

संदेहास्पद मौत मानते हुए रिपोर्ट दी : महिला के पिता विष्णु बंजारा की ओर से रिपोर्ट दी गई जिसमें मौत को संदेहास्पद मानते हुए मामले की जांच करने की गुहार लगाई. मौके पर गंगरार थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक रूप सिंह जाटव भी पहुंचे. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. एसआई भेरूलाल ने बताया कि तमाम दस्तावेज देखे जा रहे हैं. इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.