हाईवे पर हत्या मामला: चोरी के शक के चलते 6 लोगों ने की थी हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 2, 2021, 8:16 PM IST

chittorgarh crime news

निम्बाहेड़ा हाईवे पर 3 दिन पहले मिले अज्ञात व्यक्ति के शव मामले का खुलासा हो गया है. पुलिस (Chittorgarh Police arrested) के अनुसार, 6 आरोपियों ने चोरी के शक के आधार मृतक की मारपीट कर हत्या कर दी थी. तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. हत्या में शामिल 3 अन्य फरार हैं.

चित्तौड़गढ़. जिले के निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में 3 दिन पूर्व लापता व्यक्ति का शव मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामला मारपीट से हत्या होने का है. 6 लोगों पर हत्या का आरोप है. पुलिस (Chittorgarh Police) ने इनमें से तीन को गिरफ्तार (chittorgarh police arrested) कर लिया गया है. जबकि तीन आरोपी फरार हैं.

पुलिस उप अधीक्षक लादूराम विश्नोई ने बताया कि गत 27 नवंबर को निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र के भेमली निवासी प्रहलाद मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसमें बताया था कि उसका बड़ा भाई समरथ मीणा रविवार को बडोली माधोसिंह गांव में किसी काम से गया था. लेकिन वापस नहीं लौटा.

पढ़ें: 4 Arrested For Killing Youth In Jaipur: अवैध संबंध के शक में युवक की हत्या करने वाले चार गिरफ्तार

रिपोर्ट में परिजनों ने बडोली माधवसिंह गांव में रहने वाले कैलाश पुत्र जगदीश धाकड़ पर शक जताया था. पुलिस ने कैलाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या करना और शव निम्बाहेड़ा हाईवे पर फेंकने की बात स्वीकार की. कैलाश ने पांच अन्य साथियों के साथ वारदात करना कबूला. इनमें से 3 आरोपी रतनसिंह पुत्र हजारीलाल दरोगा, हेमराज पुत्र भज्जा डांगी व कैलाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि सरपंच पति दशरथ धाकड़, दिलीप धाकड़ और संतोष फरार हैं.

पढ़ें: jodhpur Robbery : पॉश इलाके में हुई डकैती का मास्टरमाइंड पुलिस के हत्थे चढ़ा, डिलीवरी ब्वॉय बनकर की थी वारदात

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने समरथ पर एक महिला की पायजेब व रुपए चोरी करने का आरोप के चलते मारपीट की थी. चोरी के आरोप की पुष्टि नहीं हो पाई है. आरोपियों ने शक के आधार पर मारपीट कर हत्या कर दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.