ETV Bharat / state

शार्ट सर्किट से भभका ट्रेलर का केबिन, चालक ने कूद कर बचाई जान

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 12:02 PM IST

Updated : Sep 23, 2021, 12:14 PM IST

Cabin of Trailer ablaze
शार्ट सर्किट से भभका ट्रेलर का केबिन

चित्तौड़गढ़ से एक वीडियो सामने आया है जिसमें ट्रेलर ट्रक का केबिन धू धू कर जल (Trailer ablaze)रहा है. बाद में पड़ताल की गई तो पता चला कि शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) की वजह से आग लगी. चालक ने वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई.

चित्तौड़गढ़: जिला मुख्यालय के गंगरार थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) से ट्रेलर ट्रक के केबिन में आग लग (Trailer Truck Cabin Ablaze) गई. चालक ने ट्रेलर से कूद कर अपनी जान बचाई. बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल (Fire Brigade) को भी बुलवाया. चालक मौके से फरार हो गया.

जानकारी में सामने आया कि जिले के भीलवाड़ा (सिक्सलेन) हाइवे (Bhilwara Highway) पर यह घटना हुई. भीलवाड़ा से चित्तौड़गढ़ की ओर जा रहे हैं एक ट्रेलर में गुरुवार सुबह 5.30 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई.

इस दौरान ट्रेलर गंगरार थाना क्षेत्र में हाइवे की ओर स्थित मुख्य बाजार से गुजर रहा था. शार्ट सर्किट (Short Circuit) के कारण लगी आग से चालक ने ट्रेलर को मोची बाजार में ही रोक दिया. जलते ट्रेलर से कूद कर भाग गया. देखते ही देखते धू-धू कर ट्रेलर का केबिन जलने लगा.

सुबह का समय होने से राहगीरों की आवाजाही कम थी. लेकिन जलता हुआ ट्रेलर देख कर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इस पर गंगरार थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय से दमकल को मंगवाया, जिसकी सहायता से आग बुझाई गई. ट्रेलर का केबिन पूरी तरह से जल गया. आग लगने के बाद चालक ट्रेलर छोड़ कर फरार हो गया.

Last Updated :Sep 23, 2021, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.