ETV Bharat / state

पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी में, चित्तौड़गढ़ में बना अभय कमांड सेंटर

author img

By

Published : Dec 18, 2020, 4:00 AM IST

abhay command center,  abhay command center in chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में बना अभय कमांड सेंटर

राज्य सरकार ने चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर अभय कमांड सेंटर स्थापित किया है. इसके अंतर्गत शहर के सभी प्रमुख मार्गों और चौराहों को सीसीटीवी से लैस करने का काम चल रहा है. अब पुलिस रात को घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों को वारदात को अंजाम देने से पहले ही पकड़ पाएगी.

चित्तौड़गढ़. शहर में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वालों की अब खैर नहीं. प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में सरकार नवाचार करने जा रही है, जिनमें चित्तौड़गढ़ भी शामिल है. अमूमन देखा गया है कि किसी भी अपराध के बाद पुलिस मौके पर पहुंचती है. पुलिस अंधेरे में तीर के अलावा अपने सोर्स का भी इस्तेमाल करती है. लेकिन अधिकांश वारदातों में समय पर आरोपियों की पहचान नहीं कर पाती.

अभय कमांड सेंटर जरिए शहर पर नजर रखेगी पुलिस

पढ़ें: बड़ी खबर : विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में दंडात्मक कार्रवाई पर HC ने लगाई रोक

राज्य सरकार ने चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर अभय कमांड सेंटर स्थापित किया है. इसके अंतर्गत शहर के सभी प्रमुख मार्गों और चौराहों को सीसीटीवी से लैस करने का काम चल रहा है. अब पुलिस रात को घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों को वारदात को अंजाम देने से पहले ही पकड़ पाएगी. पुलिस शहर के विभिन्न इलाकों को सीसीटीवी कैमरों के दायरे में लेने जा रही है. प्रथम चरण में 90 में से 89 कैमरे उदयपुर रोड से लेकर कपासन चौराहे तक लगाए जाएंगे. वहीं बस्ती रोड से शहर में प्रवेश करने वाले चौराहे इसके दायरे में आएंगे. 3 चरणों में चित्तौड़गढ़ नगर परिषद क्षेत्र में 353 पोल पर 867 हाई टेक्नोलॉजी से लैस सीसीटीवी लगेंगे.

जल्द पकड़े जाएंगे अपराधी

सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद पुलिस को केस सुलझाने में काफी मदद मिलेगी. चोरी और लूट की वारदातों को पुलिस रोकने और चोरों को पकड़ने में सफल हो पाएगी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने में भी पुलिस को सहुलियत रहेगी. इसके साथ ही कानून व्यवस्था को बनाए रखने और असामाजिक तत्वों को पकड़ने में पुलिस को काफी मदद मिलेगी.

मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वालों पर कसेगी नकेल

पुलिस को अब मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई में भी काफी मदद मिलेगी. वर्तमान में पुलिस के पास इस प्रकार के लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हो पाते. अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस का का आसान हो जाएगा. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के अनुसार अभय कमांड सेंटर पर 3 शिफ्ट में अलग-अलग टीमें काम करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.