ETV Bharat / state

डॉक्टर्स डे पर नि:शुल्क शिविर का आयोजन...हार्ट, कैंसर से ग्रसित मरीजों का किया गया इलाज

author img

By

Published : Jul 2, 2019, 8:14 AM IST

अलवर में न्यूरो, कैंसर और हार्ट जैसी बीमारी सबसे ज्यादा तेजी से फैल रही हैं. एनसीआर में शामिल अलवर में फैक्ट्रियों की वजह से बढ़ते प्रदूषण और अधिक गुटखा के सेवन से कैंसर और हार्ट जैसी बीमारी अधिक बढ़ रही है. वहीं एक्सीडेंट में सबसे ज्यादा मौत हेड इंजरी से हो रही है. जिसकी वजह से डॉक्टर्स डे पर नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया.

डॉक्टर्स डे पर नि:शुल्क शिविर का आयोजन

अलवर. जिले में कैंसर और हार्ट की बीमारी सबसे ज्यादा तेजी से फैल रही है. इसके अलावा राजस्थान में एक्सीडेंट में हेड इंजरी की वजह से सबसे ज्यादा मौत अलवर में होती हैं. डॉक्टर्स डे पर अलवर दौरे पर आए राजस्थान के प्रसिद्ध हार्ट, कैंसर और न्यूरो सर्जन ने मीडिया से बात करते हुए यह बाते कहीं. उन्होंने सोमवार को अलवर में आईएमए की ओर से डॉक्टर्स डे पर नि:शुल्क शिविर आयोजित किया था. जिसमें गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों का इलाज किया गया.

डॉक्टर्स डे पर नि:शुल्क शिविर का आयोजन

वरिष्ठ हार्ट विशेषज्ञ डॉक्टर आरके शर्मा ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी जंक फूड और रिफाइंड खाद्य पदार्थों का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे हैं और घूमना फिरना और व्यायाम करना बंद कर दिया है. इसकी वजह से हार्ट अटैक जैसी बीमारियां तेजी से फैल रही है. इसलिए लोगों को रोजाना 10 हजार कदम पैदल जरूर चलना चाहिए. ताकि जीवन को सुरक्षित किया जा सके.

वहीं कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय यादव ने बताया कि धूम्रपान और गुटका और शराब जैसी उत्पादों के अधिक सेवन करने और बदलते खानपान और पर्यावरण प्रदूषण की वजह से विकासशील देशों में 2030 तक कैंसर के मरीज बढ़कर दुगने हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि अलवर जिले में सबसे ज्यादा कैंसर के मरीज चिन्हित हो रहे हैं. यह चिंता का विषय है.

वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉक्टर बीएस शर्मा ने बताया कि न्यूरो से संबंधित बीमारियों से बचने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि लोग वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें और गाड़ी चलाते वक्त सीट बेल्ट बांध ले .जिससे हादसे के समय न्यूरो की समस्या से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलोमीटर पैदल चलना चाहिए. जिससे ब्लड प्रेशर जैसी बीमारी से बचा जा सकता है.

Intro:अलवर जिले में न्यूरो, कैंसर और हार्ड जैसी बीमारी सबसे ज्यादा तेजी से फैल रही है। एनसीआर में शामिल अलवर में फैक्ट्रियों की वजह से बढ़ते प्रदूषण और अधिक गुटखा के सेवन से कैंसर और हार्ट जैसी बीमारी अधिक बढ़ रही है। वहीं एक्सीडेंट में सबसे ज्यादा मौत हेड इंजरी से हो रही है।


Body:अलवर जिले में कैंसर और हार्ट की बीमारी सबसे ज्यादा तेजी से फैल रही है। इसके अलावा राजस्थान में एक्सीडेंट में हेड इंजरी की वजह से सबसे ज्यादा मौत अलवर में होती है। डॉक्टर्स डे पर अलवर दौरे पर आए राजस्थान के प्रसिद्ध हार्ड, कैंसर और न्यूरो सर्जन ने मीडिया से बात करते हुए कहीं। उन्होंने आज अलवर में आईएमए की ओर से डॉक्टर्स डे पर निशुल्क शिविर आयोजित किया गया था। जिसमें गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों का इलाज किया गया।


Conclusion:वरिष्ठ हार्ट विशेषज्ञ डॉक्टर आरके शर्मा ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी फास्ट फूड जंक फूड और रिफाइंड खाद्य पदार्थों का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे हैं। और घूमना फिरना और व्यायाम करना बंद कर दिया है। इसकी वजह से हार्ट अटैक जैसी बीमारियां तेजी से फैल रही है। इसलिए लोगों को रोजाना 10 हजार कदम पैदल जरूर चलना चाहिए। ताकि जीवन को सुरक्षित किया जा सके।

बाईट1.... अशोक शर्मा ह्रदय रोग विशेषज्ञ


वहीं कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय यादव ने धूम्रपान और गुटका और शराब जैसी उत्पादों के अधिक सेवन करने और बदलते खानपान और पर्यावरण प्रदूषण की वजह से विकासशील देशों में 2030 तक कैंसर के मरीज बढ़कर दुगनी हो जाएंगे। उन्होंने कहा अलवर जिले में सबसे ज्यादा कैंसर के रूप चिन्हित हो रहे हैं। यह चिंता का विषय है।

बाइट2.....अजय यादव कैंसर विशेषज्ञ

वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉक्टर बीएस शर्मा ने बताया कि न्यूरो से संबंधित बीमारियों से बचने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि लोग वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें और गाड़ी चलाते वक्त सीट बेल्ट बांध लेंगे तो हादसे के समय न्यूरो की समस्या से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलोमीटर पैदल चलना चाहिए। जिससे ब्लड प्रेशर जैसी बीमारी से बचा जा सकता है।

बाईट3...... डॉ बीएस शर्मा न्यूरो सर्जन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.