ETV Bharat / state

'चेज' फिल्म का ट्रेलर लॉन्च, ट्रेन में लूटपाट की असल घटनाओं पर आधारित है फिल्म

author img

By

Published : Jun 26, 2019, 12:58 PM IST

जयपुर में फिल्म 'चेज-नो मर्सी टू क्राइम' ट्रेलर लॉन्च हुआ. जहां एक्टर दिपांजो बसक,अमित सेठी फिल्म डायरेक्टर एसआरजी और प्रोड्यूसर मीना सेठी मौजूद रहे. ये फिल्म ट्रेन में लूटपाट की असल वारदातों पर आधारित है जो कि 2 अगस्त को रिलीज होगी.

'चेज' फिल्म का ट्रेलर लॉन्च,

जयपुर .अगर आप एक्शन और रोमांच से भरपूर फिल्में पसंद करते हैं तो फिल्म 'चेज-नो मर्सी टू क्राइम' आप ही के लिए है. जिसका फर्स्ट ट्रेलर जयपुर के एक निजी होटल में लॉन्च किया गया. जहां फिल्म में सत्तू भैया का किरदार निभा रहे अमित सेठी और इमरान का पात्र कर रहे दीपांशु बसक और फिल्म के डायरेक्टर एसआरजी और प्रोड्यूसर मीना सेठी मॉडल मौजूद रहे.

'चेज' फिल्म का ट्रेलर लॉन्च,

ये फिल्म अपराध, ट्रेन में लूटपाट की घटनाओं और पुलिस महकमे के इर्द-गिर्द घूमती हैं. बता दें कि यह फिल्म एक लूटपाट की सच्ची घटना पर आधारित है. जिसमें पिता-पुत्र शैलेंद्र और सत्येंद्र यादव लिप्त हैं. पूरी फिल्म में सिलसिलेवार रोमांच घटनाएं होती हैं. आखिर में खुलासा होता है कि इस पूरी वारदात के पीछे छिपे अपराधियों की असल पहचान क्या है.

बता दें कि 2 अगस्त को रिलीज हो रही है यह फिल्म एक अपराध सरगना और पुलिस के पड़ताल करने के सफर को बयां करती है.फिल्म की कहानी बंगाल से होते हुए झारखंड,नेपाल और बैंकॉक की खूबसूरत जगहों पर पहुंचती है. जो एक्शन और ड्रामे से भरपूर है. फिल्म में खास बात यह है कि एक लंबे समय के बाद आप कुमार सानू की आवाज सुन पाएंगे जो कि एक रोमांटिक सॉन्ग गाते हुए नजर आएंगे.

Intro:जयपुर में फिल्म चेज़-नो मर्सी टू क्राइम ट्रेलर लॉन्च हुआ. जहां एक्टर दिपांजो बसक,अमित सेठी फ़िल्म डायरेक्टर एसआरजी और प्रोड्यूसर मीना सेठी मौजूद रहे. ये फ़िल्म ट्रेन में लूटपाट की असल वारदातों पर आधारित है जो कि 2 अगस्त को रिलीज होगी. इस फ़िल्म में काफी समय बाद दर्शक कुमार सानू की आवाज सुन पाएंगे. जो कि एक रोमांटिक सॉन्ग गाते हुए नजर आएंगे.


Body:एंकर : अगर आप एक्शन और रोमांच से भरपूर फिल्में पसंद करते हैं तो फिल्म चेज़-नो मर्सी टू क्राइम आप ही के लिए है. जिसका फर्स्ट ट्रेलर जयपुर के एक निजी होटल में लॉन्च किया गया. जहां फिल्म में फिल्म में सत्तू भैया का किरदार निभा रहे अमित सेठी और इमरान का पात्र कर रहे दीपांशु बसक और फिल्म के डायरेक्टर एसआरजी और प्रोड्यूसर मीना सेठी मॉडल मौजूद रहे.
ये फिल्म अपराध, ट्रेन में लूटपाट की घटनाओं और पुलिस महकमे के इर्द-गिर्द घूमती हैं. जो कि एक लूटपाट की सच्ची घटना पर आधारित है. जिसमें पिता-पुत्र शैलेंद्र और सत्येंद्र यादव लिप्त हैं. पूरी फिल्म में सिलसिलेवार रोमांच घटनाएं होती हैं. आखिर में खुलासा होता है इस पूरी वारदात के पीछे छिपे अपराधियों की असल पहचान क्या है. साथ ही फ़िल्म ये भी दर्ज करती है,की बंगाल पुलिस ने किस तरह उन्हें खत्म करने में कामयाबी हासिल की.
जानना खास है कि 2 अगस्त को रिलीज हो रही है यह फिल्म एक अपराध सरगना और पुलिस के पड़ताल करने के सफर को बयां करती है.फिल्म की कहानी बंगाल से होते हुए झारखंड,नेपाल और बैंकॉक की खूबसूरत जगहो पर पहुंचती है. जो एक्शन और ड्रामे से भरपूर है. फिल्म में खास बात यह है कि एक लंबे समय के बाद आप कुमार सानू की आवाज सुन पाएंगे जो कि एक रोमांटिक सॉन्ग गाते हुए नजर आएंगे.


Conclusion:...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.