ETV Bharat / state

झाड़ियों में मिला नवजात शिशु, कुछ समय पहले ही हुआ था जन्म

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 3, 2024, 5:43 PM IST

infant found in bushes in Bundi
झाड़ियों में मिला नवजात शिशु

बूंदी के देईखेड़ा थाना क्षेत्र के कोटाखुर्द गांव में झाड़ियों में एक नवजात शिशु मिला है. सूचना पर पुलिस ने शिशु को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया. यहां से इसे कोटा रेफर कर दिया गया है.

बूंदी. जिले के देइखेड़ा थाना क्षेत्र के कोटाखुर्द गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक कलयुगी मां ने अपने नवजात शिशु को झाड़ियों में फेंक दिया. कड़ाके की ठंड में नवजात शिशु को झाड़ियों में देख ग्रामीण स्तब्ध रह गए. गनीमत रही कि समय रहते ग्रामीणों को नवजात के बारे में पता चल गया. मौके पर पहुंची देईखेड़ा पुलिस और अस्पताल की टीम ने नवजात को अपने कब्जे में लिया और प्राथमिक उपचार के बाद कोटा के लिए रेफर कर दिया.

देईखेड़ा थाना अधिकारी चंद्रभान ने बताया कि लाखेरी क्षेत्र के कोटाखुर्द गांव में बुधवार को सुबह झाड़ियों में एक नवजात शिशु के पड़े होने की सूचना सरपंच सुनील मीणा और समाजसेवी देवेंद्र गौतम ने दी. सूचना पर देईखेड़ा पुलिसकर्मी और कोटाखुर्द स्वास्थ्य केंद्र पर नियुक्त एएनएम को लेकर मौके पर पहुंचे और नवजात को अपने कब्जे में लिया. जहां से उसे देईखेड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

पढ़ें: लाडनूं में पालनागृह में मिला नवजात शिशु, चिकित्सकों ने संभाला

प्राथमिक उपचार के बाद नवजात को कोटा के लिए रेफर कर दिया गया. नवजात का जन्म कुछ घंटों पहले ही हुआ बताया जा रहा है. देईखेड़ा एसएचओ सिंह ने बताया कि नवजात शिशु मिलने पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रहे हैं कि नवजात को किसने झाड़ियों में फेंका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.