ETV Bharat / state

बूंदी में नाकाबंदी के दौरान 5 क्विंटल नकली मिल्क केक जब्त, किया गया नष्ट

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 9, 2023, 2:23 PM IST

5 quintals of fake milk cake seized in blockade
नाकाबंदी में 5 क्विंटल नकली मिल्क केक जब्त

नेशनल हाईवे 52 पर स्लीपर कोच बस से 5 क्विंटल नकली मिल्क केक बरामद हुआ है, जिसे खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने प्रारंभिक जांच में घटिया मानते हुए नष्ट कर दिया है.

नाकाबंदी में 5 क्विंटल नकली मिल्क केक जब्त

बूंदी. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में नेशनल हाईवे और कई जगह पर प्रशासन की ओर से नाकाबंदी जारी है. इस क्रम में नेशनल हाईवे 52 पर हिंडोली के नजदीक किशोरपुरा टोल प्लाजा पर नाकेबंदी के दौरान एक बस से 5 क्विंटल नकली मिल्क केक बरामद हुआ है, जिसे खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने प्रारंभिक जांच में घटिया मानते हुए नष्ट कर दिया है.

फूड सेफ्टी ऑफिसर कुंभकार ने बताया कि नेशनल हाईवे 52 पर हिंडोली के नजदीक किशोरपुरा टोल प्लाजा पर नाकेबंदी की हुई थी. इस दौरान जयपुर की तरफ से एक स्लीपर कोच बस आई, इसके चालक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि दिल्ली से कोटा के बीच बस का संचालन करना बताया. बस की जांच के दौरान कुछ मावे की मिठाई जैसा होना सामने आया. जब जांच टीम ने इसके संबंध में बस चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि यह मिल्क केक है, जो दिल्ली से कोटा के लिए बुक हुआ था.

नकली होने के शक में नाकेबंदी कर रही टीम ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचना दी. इसके बाद मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब वैन को मौके पर बुलाया गया व उसकी जांच में यह मिल्क केक घटिया किस्म पाया गया है. बता दें कि इस नाकेबंदी की कमान भी रिटर्निंग ऑफिसर के हाथ में है. उन्होंने ही केंद्रीय रिजर्व फोर्स, पुलिस और सरकारी कार्मिकों की टीम बनाकर नाकेबंदी करवाई हुई है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे के जरिए मॉनिटरिंग की जा रही है.

पढ़ें : दिवाली आते ही शुरू हो गया 'सफेद जहर' का गंदा खेल, यहां 20 क्विंटल नकली मावा जब्त

नकली माल को किया गया नष्ट : फूड सेफ्टी ऑफिसर कुंभकार का कहना है कि फिलहाल आगे की जांच के लिए इस मिल्क केक के नमूने भी लिए गए हैं. हालांकि इस मिल्क केक का कोई मालिक बनने को तैयार नहीं हुआ है. साथ ही इस पर मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट भी नहीं लिखी गई है. ऐसे में इस मिल्क केक को नष्ट करवाया जा रहा है. यह करीब 5 क्विंटल के आसपास यानी 500 किलो है. इस बीच बस चालक ने खाद्य सुरक्षा विभाग पर यह आरोप लगाया कि सब उनकी मिली भगत से हो रहा है, इस पर मोजी लाल कुंभकार का कहना है कि सांठ-गांठ की बात पूरी तरह से गलत है. मैंने तो बसचालक या मालिक को भी नहीं जानता हूं और नहीं जानता कि ये माल किसका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.