ETV Bharat / state

बूंदी: जिला अदालत परिसर में 11 सितंबर तक कार्य स्थगन

author img

By

Published : Sep 4, 2020, 4:05 PM IST

Bundi news, District Court, corona virus
जिला अदालत परिसर में 11 सितम्बर तक कार्य स्थगन

बूंदी में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है. इसके चलते जिला अदालत परिसर को अभिभाषक परिषद ने 11 सितंबर तक बंद करने का फैसला किया है. अब तक कोरोना वायरस के चलते तीन बार बूंदी अदालत परिसर को बंद किया जा चुका है.

बूंदी. कुछ समय से बूंदी और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना वायरस के कारण अधिवक्ताओं की रक्षा के लिए अभिभाषक परिषद की कार्यकारिणी की बैठक हुई है. इसमें अदालती कार्य स्थगन और अदालत परिसर में लॉकडाउन के फैसले की समीक्षा की गई है, इसे अच्छा फैसला बताया गया है. साथ ही 11 सितंबर तक अधिवक्ताओं से कार्य स्थगन में सहयोग चाहा गया है. बैठक में परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर शर्मा ने साथ ही अधिवक्ताओं से जमानत और कार्यवाही ऑनलाइन कराने, स्टाम वेंडर, टाइपिस्ट की अदालत परिसर में प्रवेश नहीं करने की अपील की गई है. जानकारी के अनुसार अब तक कोरोना वायरस के चलते तीन बार बूंदी अदालत परिसर को बंद किया जा चुका है.

जिला अदालत परिसर में 11 सितम्बर तक कार्य स्थगन

बता दें कि अदालत परिसर में जिलेभर के लोग अपने तारीख पेशी में आते हैं. जहां पर कई बार सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई भी नजर आती है. ऐसे में यहां मंगलवार को एक अधिवक्ता की कोरोना वायरस के चपेट में आने से मौत की जानकारी भी मिली है. इसी के साथ अधिवक्ताओं में भय पैदा हो गया है. यही कारण रहा कि अधिवक्ताओं ने आपात बैठक लेकर बूंदी अदालत परिसर को 11 सितंबर तक स्थगित करने का फैसला लिया है. आज पूरा कोर्ट परिसर बंद रहा और कोर्ट परिसर के दोनों द्वार बंद रहे, जहां पुलिसकर्मी मुख्य द्वार पर खड़े रहे और बिना वजह घूम रहे लोगों को अंदर प्रवेश नहीं दिया.

यह भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़: ACB की बड़ी कार्रवाई, रोडवेज की सहायक यातायात निरीक्षक और कंडक्टर गिरफ्तार

साथ में अधिवक्ताओं को ही तारीख पेशी होने पर जाने दिया गया है. वहीं मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी मौजूद है और लोगों की स्क्रीनिंग और उनको सैनिटाइजर करवाने का काम किया जा रहा है. तभी लोगों को कोर्ट में प्रवेश दिया जा रहा है. हालांकि बूंदी अदालत परिसर में सभी अधिवक्ताओं की और न्यायिक अधिकारियों की रेंडमली सैंपलिंग भी हो चुकी है, जिनमें से कई कर्मचारी पॉजिटिव सामने आए थे और अब वह रिकवर हो चुके हैं, लेकिन लंबे अंतराल बाद बूंदी जिला अदालत परिसर में एक वकील पॉजिटिव आया है, जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.