ETV Bharat / state

बूंदी में लॉकडाउन में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बियर बार में मारा छापा

author img

By

Published : Apr 20, 2021, 10:25 PM IST

बूंदी की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of rajasthan
बूंदी पुलिस ने बियर बार में मारा छापा

बूंदी जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने मीरा गेट स्थित एक बीयर बार पर छापेमारी कार्रवाई की. इस दौरान बार सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे मामले में पुलिस ने चालान काटा है. यहां पर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया.

बूंदी. अनुशासन पखवाड़े के तहत लगे लॉकडाउन के दौरान प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. यहां पुलिस ने मीरा गेट इलाके में एक बीयर बार पर छापा मारते हुए कार्रवाई की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि इस बीयर बार में लोगों को बैठा कर शराब परोसी जा रही है. इसकी सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां पुलिस ने बीयर बार में दबिश दी तो शहर के कई युवा मस्ती के साथ इस संक्रमण भरी बीमारी के दौर में जाम पी रहे थे और मस्ती भरे गाने चल रहे थे.

बूंदी पुलिस ने बियर बार में मारा छापा

पुलिस की कार्रवाई हुई तो युवा अपने चेहरे को छुपाते हुए नजर आए और इधर-उधर बगले झांकने लगे, कुछ युवा तो आपस में छुप कर बैठ गए तो कई युवा ऑफिस में खुद को बंद कर बैठ गए. पुलिस की कार्रवाई के बाद बीयर बार में हड़कंप मच गया.

सरकार ने शराब की दुकानों और बीयर बार खोलने के आदेश जरूर दिए हैं लेकिन वहां नियमों की पालना करने की बात भी कही है लेकिन बूंदी के इस बीयर बार में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. साथ में कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां भी उड़ाई जा रही थी और युवा बैठे हुए थे जो संक्रमण को न्योता दे रहे थे.

पुलिस की कार्रवाई के बाद बीयर बार को बंद कर दिया गया है. कार्रवाई करने के लिए पहुंचे कोतवाली थाना के सहायक उपनिरीक्षक युद्धवीर सिंह ने बताया कि शहर में अनुशासन पखवाड़े की कार्रवाई की जा रही थी तभी प्रशासनिक दस्ता मीरा गेट पहुंचा तो यहां पर कुछ युवकों की भीड़ होंने की जानकारी मिली तो पास में बीयर बार था. अंदर जाकर देखा तो सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई हुई थी मौके पर संचालक को बुलवाकर समझाइस की और युवकों के चालान काटे गए हैं.

पढ़ें- राजेंद्र राठौड़ का पलटवार, कहा- चिकित्सा मंत्री ऑक्सीजन मामले में रायता फैलाने का काम कर रहे हैं

बूंदी जिले में लोग संक्रमण के खतरे से बिल्कुल भी घबरा नहीं रहे हैं और सरकार के अनुशासन पखवाड़े की मजाक बनाकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं जबकि लगातार बढ़ते आंकड़े डराने वाले हैं. प्रशासन व सरकार लगातार आमजन से अपील कर रही है लेकिन बूंदी में आमजन मजाक बना कर धज्जियां उड़ा रहे हैं तो कोरोना केसों में इजाफा भी होता हुआ नजर आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.