ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly election 2023: PCC सचिव की जनसंवाद यात्रा शुरू होने से पहले विवाद, पुलिस ने गाड़ियों से हटवाए बैनर-पोस्टर

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 12, 2023, 8:26 PM IST

Updated : Oct 12, 2023, 11:54 PM IST

बीकानेर में प्रदेश कांग्रेस के सचिव रामनिवास कूकना की ओर से जन संवाद यात्रा पर पुलिस ने आचार संहिता का हवाला दे रोक लगा दी. गाड़ियों पर लगे बैनर और पोस्टर हटा दिए.

Banner and poster removed from congress leader
पुलिस ने गाड़ियों से हटवाए बैनर-पोस्टर

जन संवाद यात्रा पर पुलिस ने लगाई रोक, जानिए मामला

बीकानेर. कांग्रेस सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रचार को लेकर चुनाव में आम जनता तक पहुंचने को लेकर प्रदेश कांग्रेस के सचिव रामनिवास कूकना ने गुरुवार को जन संवाद यात्रा शुरू करने की तैयारी की. गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के बाद जन संवाद यात्रा को शुरू करने से पहले ही विवाद देखने में आया. पुलिस ने यात्रा नहीं निकालने की बात कही और गाड़ियों से बैनर पोस्टर हटवाए.

दरअसल यात्रा शुरू होने से पहले ही वहां पुलिस पहुंच गई और आचार संहिता के उल्लंघन की बात कही. यात्रा में शामिल गाड़ियों पर सरकार की योजनाओं के पोस्टर लगे हुए थे और आदर्श आचार संहिता का हवाला देते हुए पुलिस ने यात्रा नहीं निकलने की बात कही. हालांकि इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश सचिव रामनिवास ने मौजूद पुलिसकर्मियों से कहा ​कि वे इस बारे में प्रशासन के पास गए थे. प्रशासन की ओर से ही उन्हें इस बात की जानकारी दी गई कि नामांकन के बाद इस तरह की यात्रा का खर्च प्रत्याशी के खर्चे में जुड़ता है. लेकिन अभी तक कोई प्रत्याशी तय नहीं हुआ है और ना ही वे खुद कोई चुनाव लड़ रहे हैं. इस दौरान बहस के बाद कूकना ने गाड़ियों पर लगे पोस्टर हटाने की बात मान ली.

पढ़ें: Rajasthan Assembly Election 2023 : आचार संहिता लागू, मंत्री नहीं कर पाएंगे सरकारी गाड़ी से सफर, मोटर गैराज विभाग को लौटा रहे हैं गाड़ियां

निकलेगी यात्रा: रामनिवास कूकना ने कहा कि जन संवाद यात्रा तो अपने तय समय पर जरूर निकलेगी. हालांकि उन्होंने कहा कि आचार संहिता का उन्होंने कोई उल्लंघन नहीं किया है और ना ही वे कोई चुनाव लड़ना चाहते हैं. उन्हें लगा कि मुख्यमंत्री की योजनाओं से आमजन को फायदा हुआ है और कांग्रेस कार्यकर्ता होने के नाते जिले की सातों विधानसभा में गांव और मोहल्ला तक पहुंचकर लोगों से संवाद करते हुए इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे.

Last Updated : Oct 12, 2023, 11:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.