ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023 : बीडी कल्ला के खिलाफ कांग्रेस नेता ने ही खोला मोर्चा, कहा- पार्टी को हराना ही संकल्प

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 27, 2023, 8:33 AM IST

Rajkumar Kiradoo will campaign against Kalla
बीकानेर पश्चिम सीट पर बीडी कल्ला का विरोध

बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस पार्टी ने बीडी कल्ला को 10वीं बार टिकट दिया है, जिससे नाराज विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य पद से इस्तीफा दे चुके राजकुमार किराडू ने कहा है कि उनका मकसद इस सीट से कांग्रेस को हराना है.

बीकानेर पश्चिम सीट पर बीडी कल्ला का विरोध

बीकानेर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों प्रमुख दलों की ओर से प्रत्याशियों की सूचियां जारी कर दी गईं हैं. इसमें कई ऐसे चेहरे रहे हैं, जिनका क्षेत्र में विरोध हो रहा है और उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ता उनके खिलाफ खुल के सामने आए हैं. ऐसा ही एक नाम बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट के प्रत्याशी बीडी कल्ला का है, जिनको टिकट मिलने के बाद यहां भी विरोध के स्वर देखे गए. इस विरोध को हवा दी विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य पद से इस्तीफा दे चुके कांग्रेस नेता राजकुमार किराडू ने, जिन्होंने यह तक कह दिया कि उनका मकसद इस सीट से कांग्रेस को हराना है.

नहीं लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव : इस बीच उनके निर्दलीय चुनाव लड़ने के भी कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अपने समर्थकों के साथ बैठक के बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की आशंकाओं को सिरे से खारिज कर दिया. किराडू ने साफ कहा कि निर्दलीय चुनाव लड़कर वे अप्रत्यक्ष रूप से बीडी कल्ला को फायदा नहीं पहुंचाना चाहते.

पढ़ें : Revolt in Bikaner Congress : बीडी कल्ला को 10वीं बार टिकट, विरोध में विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य ने दिया इस्तीफा

डोर टू डोर करेंगे संपर्क : इस दौरान किराडू ने कहा कि उनका मकसद और संकल्प बीडी कल्ला को चुनाव में हराना है और वे कल्ला को चुनाव हराने के लिए लोगों से मिलने के लिए डोर टू डोर जाएंगे और बीकानेर में तानाशाह राज को खत्म करेंगे. हालांकि, इस दौरान किराडू ने सीधे तौर पर भाजपा में शामिल होने के लिए किसी भी तरह की कोई बात नहीं कही, लेकिन माना जा रहा है कि भविष्य में वो भाजपा में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि उन्होंने बीडी कल्ला को हराने की बात कही है. ऐसे में पार्टी उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकती है. इस बात से खुद राजकुमार किराडू बेखबर नहीं हैं, इसलिए ही उन्होंने कहा कि अब निर्णय पार्टी को करना है कि वह उन्हें रखती है या नहीं, लेकिन वे अब बीकानेर पश्चिम में कांग्रेस को हराने के लिए ही काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.