ETV Bharat / state

बदमाश को पकड़ कर ला रही पुलिस टीम पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में बदमाश को लगी गोली

author img

By

Published : Mar 24, 2023, 8:51 AM IST

Updated : Mar 24, 2023, 5:16 PM IST

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम

अपराधियों के खिलाफ लगातार एक्टिव हो रही बीकानेर पुलिस की गुरुवार देर रात एक बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई. दरअसल पुलिस कई मुकदमों में नामजद बदमाश को झुंझुनू जिले से बीकानेर लेकर आ रही थी. अचानक आरोपी ने एक सब-इंस्पेक्टर की पिस्टल छीन कर पुलिस पर फायरिंग की. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. जिसमें बदमाश को गोली लगी और वो घायल हो गया.

बीकानेर. जिला पुलिस ने गुरूवार रात को सात हज़ार के इनामी बदमाश के साथ एनकाउंटर हो गया. जिसमें बदमाश घायल हो गया. बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर दीपेंद्र उर्फ़ दीपू पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया. बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर करीब पंद्रह से अधिक मुक़दमों में नामजद है.

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि बीकानेर पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. पिछले दिनों भी पुलिस ने एक साथ छापेमारी अभियान भी किया था. आरोपी दीपेंद्र नापासर थाने में स्थित एक होटल में फायरिंग के मामले में फरार चल रहा था. पुलिस की टीम इसे झुंझुनू जिले के बग्गड़ थाना क्षेत्र से लेकर बीकानेर आ रही थी. इसी दौरान कोतवाली थानाधिकारी संजय सिंह और डीएसपी की टीम उसे लेकर बीकानेर आ रही थी. तभी आरोपी बदमाश ने कोतवाली थानेदार की पिस्टल को छीनकर फायर कर दिया. जिसके जवाब में तत्काल ही पुलिस टीम ने आरोपी पर फायरिंग की और आरोपी के पैर में गोली लगी.

घटना की जानकारी मिलने के बाद देर रात ही आईजी ओमप्रकाश एसपी तेजस्विनी गौतम भी पीबीएम अस्पताल पहुंचे. तब तक पुलिस आरोपी को लेकर पीबीएम अस्पताल पहुंची और उसका इलाज शुरू करवाया. फिलहाल आरोपी को आईसीयू वार्ड में रखा गया है. हालांकि हिस्ट्रीशीटर दीपू की हालत खतरे से बाहर है लेकिन एहतियातन उसे आईसीयू में रखा गया है.

पढ़ें Bikaner Police Action : बदमाशों के 95 ठिकानों पर दबिश, 34 गिरफ्तार, अवैध शराब-हथियार जब्त

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की और बदमाश को तत्काल ही पकड़ लिया. फिलहाल इस पूरे मामले पर पुलिस तहकीकात कर रही है और घटनास्थल का भी आला अधिकारियों ने दौरा किया है.

बदमाश दीपेंद्र के साथ पुलिस की फायरिंग की घटना को लेकर रेंज आईजी ओमप्रकाश और एसपी तेजस्विनी गौतम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बगड़ थाना क्षेत्र झुंझुनू जिले से बदमाश दीपेंद्र को लाया जा रहा था. इस दौरान रास्ते में उसने लघु शंका का बहाना बनाया और गाड़ी से उतरते ही कोतवाली थानाधिकारी संजय सिंह की पिस्टल छीनकर हवाई फायर किया. पुलिस दल ने चेतावनी दी लेकिन वह गोली मारने की धमकी देने लगा जिसके बाद नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल ने आत्मरक्षा में फायरिंग की. गोली बदमाश दीपेंद्र के पैर में लगी जिसके बाद वह गिर पड़ा. उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अस्पताल में सुरक्षा के इंतजाम
बदमाश दीपेंद्र को भी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. इस दौरान अस्पताल में हथियारबंद जवान तैनात किए गए हैं. रेंज आईजी ओमप्रकाश और एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि संगठित अपराध के खिलाफ बीकानेर पुलिस लगातार काम कर रही है और कई इनामी बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तस्करी, अवैध खनन, हवाला कारोबार और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है.

सोशल मीडिया पर नजर
एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि आपराधिक तत्वों और अपराधियों का सोशल मीडिया पर महिमामंडन करने वाले लोगों पर पुलिस की नजर है और आने वाले दिनों में बदमाशों के खिलाफ और सख्त अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अपराध के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की राजस्थान पुलिस की नीति के तहत काम करती रहेगी.

Last Updated :Mar 24, 2023, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.