खाजूवाला में गरजीं वसुंधरा, कहा- भ्रष्टाचार से राजस्थान को कराना है मुक्त

खाजूवाला में गरजीं वसुंधरा, कहा- भ्रष्टाचार से राजस्थान को कराना है मुक्त
Rajasthan Assembly Election 2023, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार को बीकानेर के खाजूवाला पहुंची, जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी डॉ. विश्वनाथ के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.
बीकानेर. राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार को खाजूवाला पहुंची, जहां उन्होंने पार्टी प्रत्याशी डॉ. विश्वनाथ के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने खाजूवाला क्षेत्र में भ्रष्टाचार होने के आरोप लगाते हुए प्रदेश की मौजूदा गहलोत सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र में छोटे-छोटे कामों के लिए भी लोगों को परेशान होना पड़ता है और काम को करवाने के लिए पैसे देने पड़ते हैं. ऐसे में यहां भ्रष्टाचार चरम पर है.
वहीं, सभा में मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए राजे ने क्षेत्र में बुलडोजर चलने के वाकया का जिक्र किया. साथ ही किसानों को बिजली नहीं मिलने के मुद्दे को भी उठाया. उन्होंने कहा कि इस बार क्षेत्र की जनता से अपील की वो पिछली बार वाली गलती मत कीजिएगा.
इसे भी पढ़ें - शेखावाटी में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस वाले एक-दूसरे को रन आउट करने में लगे हैं
इसे भी पढ़ें - धौलपुर की चारों सीट पर चढ़ा सियासी पारा, शह और मात के खेल में बढ़ी सियासी पार्टियों की सक्रियता, जानें सीटवार मौजूदा समीकरण
सभा में दो घंटे देर से पहुंची राजे : राजे सभा में अपने तय कार्यक्रम से करीब दो घंटे देर से पहुंची. इस दौरान खाजूवाला से भाजपा प्रत्याशी डॉ. विश्वनाथ के साथ ही पार्टी के अन्य स्थानीय नेता मंच पर मौजूद रहे, जिन्होंने बारी-बारी से सभा को संबोधित किया.
क्षेत्र में दिखा वसुंधरा का क्रेज : वहीं, खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में वसुंधरा राजे को लेकर भी क्रेज देखने को मिला और इस दौरान मंच पर स्थानीय भाजपा नेताओं ने राजे को चुनरी ओढ़ा कर उनका स्वागत किया.
