ETV Bharat / state

Head on collision : पिकअप गाड़ी व जीप गाड़ी में हुई आमने-सामने भिड़ंत दो की मौत 4 घायल

author img

By

Published : Jul 30, 2023, 9:46 AM IST

भीलवाड़ा जिले के करेड़ा क्षेत्र में आज रविवार अल सुबह एक पिकअप गाड़ी व जीप गाड़ी में आमने-सामने भिड़ंत हो गए. जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. चार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया.

Head on collision in Bhilwara
भीलवाड़ा सड़क हादसा

भीलवाड़ा. जिले के करेड़ा क्षेत्र के बेमाली चौराहे के पास आज रविवार सुबह पीक अप गाड़ी व जीप गाड़ी में आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई. इसके कारण दौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार गंभीर घायल हो गए. जिनको जिला अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया गया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही करेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने शव को अलग कर घालल को अस्पताल भिजवाया.

जहा करेड़ा थाना प्रभारी ओमप्रकाश गौरा बताया कि करेड़ा क्षेत्र से गुजरने वाले मांडल कामलीघाट राजमार्ग पर बेमाली चौराहे के निकट आज अल सुबह एक पिकअप गाड़ी व जीप गाड़ी में आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे में करेड़ा क्षेत्र के आमदला गांव निवासी नोरत गुर्जर व छोटू सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को करेड़ा सामुदायिक अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिए हैं. वहीं हादसे में देवीलाल गुर्जर, शिव सिंह व शंकरलाल सहिए एक अन्य व्यक्ति गंभीर घायल हो गए. जिनको 108 एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए करेड़ा चिकित्सालय लाया. जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए भीलवाड़ा की महात्मा गांधी अस्पताल में रेफर किया गया. जहां पुलिस का प्रथम दृष्टया मानना है कि हादसा दोनों वाहनों की तेज रफ्तार होने की वजह से हुआ है. हादसे में दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

राजमार्ग पर लगा लंबा जाम- दोनों वाहनों की आमने सामने भिड़ंत होने के बाद सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया. जिससे सड़क दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. जहां पुलिस ने दोनों वाहनों को क्रेन के जरिए बीच सड़क से हटाकर यातायात सुचारू किया. हालांकि पुलिस को यातायात सुचारू करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

पढ़ें Road Accident in sikar: तीन अलग-अलग हादसों में 5 लोगों की मौत, आठ घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.