ETV Bharat / state

Bhilwara Road Accident : ट्रक और बस में भिड़ंत, ट्रक ड्राइवर की मौत 12 घायल

author img

By

Published : Jul 23, 2022, 2:12 PM IST

भीलवाड़ा में ट्रक-बस में आमने-सामने की भिड़ंत में ट्रक ड्राइवर की इलाज के (Truck and Bus Collision In Bhilwara) दौरान मौत हो गई. वहीं बस में सवार 12 लोग और बस ड्राइवर घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है.

Bhilwara Road Accident
भीलवाड़ा में ट्रक बस की भिड़ंत

भीलवाड़ा. जिले के हनुमान नगर थाना क्षेत्र के अमरवासी गांव के पास ट्रक और बस में भीषण (Truck and Bus Collision In Bhilwara) भिड़ंत हो गई. हादसे में बस में सवार 12 यात्री और ट्रक का ड्राइवर घायल हो गए. घायलों को टोंक जिले के देवली अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं बाकि घायलों का इलाज जारी है. सूचना मिलते ही हनुमान नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.

हनुमान नगर थाना प्रभारी हरीश सांखला ने बताया कि शनिवार को भीलवाड़ा शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के जैन समाज के लोग, सवाईमाधोपुर में जैन-संतों के दर्शन करने बस से जा रहे थे. बस हनुमाननगर थाना क्षेत्र के अमरवासी गांव के पास पहुंची थी, इसी दौरान सामने से आ रही ट्रक बस से भिड़ गई. इस भिड़ंत में बस और ट्रक के ड्राइवर अंदर फंस गए थे जिन्हें मुश्किल से बाहर निकाला जा सका. वहीं बस में सवार करीब 12 लोग घायल हो गए थे. घायलों को टोंक जिले के देवली अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां ट्रक चालक पवन पुत्र अतर सिंह राजपूत (40) निवासी फिरोजाबाद की मौत हो गई. बाकि घायलों का उपचार जारी है.

पढे़ं. Behror Road Accident: अज्ञात वाहन ने 5 कावड़ियों को मारी टक्कर, 1 की मौत 4 घायल...हरिद्वार से आ रहे थे सभी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.