ETV Bharat / state

Behror Road Accident: अज्ञात वाहन ने 5 कावड़ियों को मारी टक्कर, 1 की मौत 4 घायल...हरिद्वार से आ रहे थे सभी

author img

By

Published : Jul 23, 2022, 1:17 PM IST

राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर अज्ञात वाहन ने 5 कावड़ियों को टक्कर मार दी. हादसे में 1 कावड़िए (Kawariyas hit by vehicle in Behror) की मौके पर मौत हो गई वहीं 4 घायल हैं.

Behror Road Accident
अज्ञात वाहन ने 5 कावड़ियों को मारी टक्कर

बहरोड़. दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर शनिवार को हरिद्वार से कावड़ लेकर राजस्थान आ रहे 5 कांवड़ियों को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में एक कावड़िए की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चार कावड़िए घायल हो गए. घायलों को बहरोड़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी हादसे को लेकर जानकारी जुटा रहे हैं.

बताया जा रहा है कि राजस्थान सीमा में प्रवेश करते ही कावड़ियों को तेज गति अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें 1 की मौत हो गई वहीं 4 घायल हैं. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी में जुट गए. मृतक छितर पुत्र घीसा राम गोठड़ी नांगल चौधरी हरियाणा का रहने वाला था. वहीं घायलों में श्योचन्द पुत्र शंकर, ग्यारसी लाल पुत्र रामकुमार, राजेश पुत्र धुड़ा राम, चेतराम पुत्र राम अवतार शामिल हैं.

पढ़ें. Kawad Yatra : पाबन्दियों के विरोध में भाजपा...पुलिस थानों में ज्ञापन का सिलसिला जारी,अब ये है प्लानिंग...

कावड़ को लेकर जारी किए गए निर्देश: राज्य सरकारों ने दूर से कावड़िए को देख वाहनों की स्पीड धीमी करने के दिशा-निर्देश दिए हैं. ताकि कावड़ियों को निकलने में परेशानी न हो. वहीं हरिद्वार से कावड़ लेकर राजस्थान हरियाणा बॉर्डर से ही कावरियों की सेवा के लिए जगह-जगह शिविर लगाए गए हैं. साथ ही जिन कावड़ियों को चलने में दिक्कत हो रही है उनके उपचार भी किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.