ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: सरपंच और वार्ड पंच के नामांकन में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

author img

By

Published : Sep 23, 2020, 8:01 PM IST

Social distancing not followed during enrollment
नामांकन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

भीलवाड़ा जिले में पंचायत चुनाव के लिए सरपंच और वार्ड पंच के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. इस दौरान आसीन्द पंचायत समिति के कटार गांव में सरपंच प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल के दौरान कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करते दिखे. पुलिस मौजूद रही लेकिन हालात पर नियंत्रण नहीं कर सकी.

भीलवाड़ा. जिले में पंचायत राज चुनाव के दूसरे चरण के लिए बुधवार को जिले की दो पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच और वार्ड पंच पद के लिए नामांकन दाखिल हुए. नामांकन दाखिल करने के दौरान प्रत्याशियों और समर्थकों ने कोरोना गाइडलाइन की खूब धज्जियां उड़ाईं. कटार गांव में नामांकन पत्र भरने के दौरान पुलिस की मौजूदगी के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना की जाती रही.

नामांकन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

जिले में पंचायत राज चुनाव के दूसरे चरण का आगाज आज हो गया. जिले की माण्डल और आसींद पंचायत समिति में सरपंच और वार्ड पंच पद के लिए आज नामांकन दाखिल किए गए. कल नाम वापसी के बाद सभी पंचायतों की तस्वीर साफ हो जाएगी. जहां आसींद पंचायत समिति की 28 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच और वार्ड पंच पद और माण्डल पंचायत समिति की 16 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच व वार्ड पंच के लिए नामांकन दाखिल हुए.

यह भी पढ़ें: पंचायतों चुनावों के लिए Covid-19 गाइडलाइन की पालना के निर्देश

नामांकन दाखिल के दौरान कई जगह तो कोरोना गाइडलाइन की पालना की गई लेकिन आसीन्द पंचायत समिति के कटार गांव में सरपंच प्रत्याशी अपने नामांकन दाखिल के दौरान कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करते दिखे.

सरपंच चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहीं रेखा देवी शर्मा ने कहा कि हमने किसी प्रकार की कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना नहीं की और मैं सिर्फ एक समर्थक के साथ नामांकन दाखिल करने गई, जबकि विपक्षी पार्टी के लोगों ने नियमों की अवहेलना की. मैं अगर विजय होती हूं तो महिला उत्थान के लिए हमेशा कदम बढ़ाती रहूंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.