ETV Bharat / state

भीलवाड़ा हादसा: सभी 7 शवों का हुआ पोस्टमार्टम, सिंगोली गांव में माहौल गमगीन

author img

By

Published : Sep 6, 2020, 12:53 PM IST

भीलवाड़ा में भीषण सड़क हादसे में 7 व्यक्तियों की मौत हुई थी. पुलिस ने रविवार को बिजौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर सभी शवों को परिजनों को सौंप दिया. साथ ही पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, 6 मृतकों के सिंगोली गांव में गमगीन माहौल है.

भीलवाड़ा में हादसा, शवों का पोस्टमॉर्टम, BHILWARA NEWS
भीलवाड़ा में हादसे के बाद शवों का हुआ पोस्टमॉर्टम

भीलवाड़ा. जिले में चित्तौड़गढ़-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर शनिवार देर रात ट्रेलर और मारुति वैन में जबरदस्त भिड़ंत हो गई थी. बिजौलिया थाना इलाके के केसरपुरा मोड़ पर हुए इस हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है. रविवार को बिजौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर सभी शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है.

भीलवाड़ा में हादसे के बाद शवों का हुआ पोस्टमार्टम

पढ़ें: सीकर: नीमकाथाना में चोरों ने घर की खिड़की तोड़कर ली एंट्री, जेवरात और नकदी की पार

बिजौलिया तहसीलदार लाला राम यादव ने बताया कि शनिवार देर रात को राष्ट्रीय राजमार्ग पर मारुती वैन और ट्रेलर में आमने-सामने की भिड़ंत हुई. पुलिस ने ट्रेलर को जब्त करके मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, सभी शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है.

बता दें कि इस हादसे में मौके पर ही 3 व्यक्तियों की मौत हो गई थी और अस्पताल में इलाज के दौरान 4 व्यक्तियों की मौत हुई है. इसके बाद सभी शवों को बिजौलिया स्थित सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. पोस्टमार्टम के बाद अब शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

पढ़ें: पोकरण: डिग्गी में डूबने से तीन सगे भाई-बहनों की मौत, परिवार में मातम

मारूती वैन में सवार 6 व्यक्ति भीलवाड़ा के बीगोद थाना इलाके के सिंगोली गांव के रहने वाले थे. वहीं, एक व्यक्ति बिजौलिया थाना इलाके के सलावटिया गांव का था. सभी कोटा जिले के रावतभाटा जा रहे थे. सिंगोली गांव में 6 लोगों की मौत की सूचना पहुंचते ही गांव में गमगीन माहौल हो गया और हर किसी की आंखों में आंसू बहने लगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.