ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री पर खान हड़पने का आरोप, सीआईडी सीबी ने कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट, जानिए पूरा मामला

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 18, 2024, 8:44 PM IST

सीआईडी सीबी ने कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट
सीआईडी सीबी ने कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट

बिना कीमत चुकाए ग्रेनाइट की माइंस हड़पने और वहां से चोरी कर 15 करोड़ की मशीनरी उठा ले जाने के मामले में पूर्व मंत्री रामलाल जाट और उनके रिश्तेदार समेत 6 लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर वर्ष 2023 में भीलवाड़ा के करेड़ा थाने में मामला दर्ज हुआ था. इसकी जांच सीआईडी सीबी ने पूरी कर फाइल आज माण्डल न्यायालय में पेश की.

भीलवाड़ा. बिना कीमत चुकाए ग्रेनाइट की माइंस हड़पने और वहां से चोरी कर 15 करोड़ की मशीनरी उठा ले जाने के आरोप में पूर्व मंत्री रामलाल जाट और उनके रिश्तेदार समेत 6 लोगों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर वर्ष 2023 में भीलवाड़ा जिले के करेड़ा थाने में मामला दर्ज हुआ था. मामले की जांच सीआईडी सीबी ने पूरी कर ली है. जांच की फाइल गुरुवार को भीलवाड़ा जिले के करेड़ा थाना प्रभारी सुनील कुमार बेडा ने माण्डल न्यायालय में पेश किया.

कोर्ट में जांच रिपोर्ट पेश करने वाले करेड़ा थाना प्रभारी सुनील कुमार बेडा ने बताया कि तत्कालीन राजस्व मंत्री रामलाल जाट के खिलाफ राजसमंद जिले के गड़बोर निवासी परमेश्वर जोशी ने माइंस हड़पने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जहां तत्कालीन राजस्व मंत्री रामलाल जाट के खिलाफ मामला होने के कारण इसकी जांच उदयपुर सीआईडी सीबी ने की थी. उन्होंने बताया कि 1069 पेज की जांच रिपोर्ट आज माण्डल न्यायालय में पेश कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट में यह मामला ,"आपसी लेन-देन" बताया गया है. ऐसे में इस मामले पर एफआर लगाई गई है‌.

पढ़ें: पूर्व मंत्री रामलाल जाट की याचिका पर नहीं हो पाई सुनवाई, गिरफ्तारी से बचने के लिए दायर की थी याचिका

वहीं, परिवादी परमेश्वर जोशी ने कहा कि माण्डल न्यायालय में जांच रिपोर्ट पेश की है, जिसमें तत्कालीन राजस्व मंत्री को क्लीन चिट दी गई है और आपसी लेन-देन का मामला बताया गया है. उस रिपोर्ट में कंपनी के लेटर हेड का मशीन किराए देने का फोटो कॉपी लगी है, वह गलत है. जोशी ने कहा कि अब वह इस मामले में माण्डल न्यायालय में ही "प्रोटेस पिटीशन" फाइल करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.