ETV Bharat / state

करोड़ों रुपए धोखाधड़ी के मामले में 11 लोग गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 25, 2021, 10:45 PM IST

fraud case  fraud  rajasthan latest news  धोखाधड़ी  भीलवाड़ा न्यूज  करोड़ों रुपए की ठगी  आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी
धोखाधड़ी के मामले में 11 लोग गिरफ्तार

भीलवाड़ा में करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी कर ठगी करने का मामला सामने आया है. मामले में सुभाष नगर थाना पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी रूपाहेली कला के रामप्रसाद अजमेरा की रिपोर्ट पर जयपुर और जालोर जिले के भीनमाल जेल से प्रोडक्शन वारंट के तहत की है.

भीलवाड़ा. हजारों लोगों की छोटी बचत और निवेशकों के खून पसीने की करोड़ों रुपए की राशि हड़प कर ऐशो आराम की जिंदगी जीने वाले आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष और प्रबंध निर्देशक सहित 11 लोगों पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के जरिए जयपुर और जालोर जिले से गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों में एक महिला भी शामिल है, जिसे आईपीसी की धारा- 420, 406, 409 और 120बी में गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: किराएदार बनकर ढूंढते थे Target, अंजाम देकर वापस भाग जाते थे Bengal

बता दें, गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में रहने वाली प्रियंका मोदी और उनके पति वैभव लोढा, सिरोही के समीर मोदी, भरत मोदी, भरत दास, राहुल मोदी और मुकेश मोदी शामिल हैं. वहीं रोहित मोदी जयपुर, राजेश्वर सिंह गुड़गांव और विवेक पुरोहित अहमदाबाद शामिल हैं. फिलहाल, पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. इनका रिमांड लेकर इनके मुख्यालय सिरोही में दस्तावेजों को भी खंगाला जाएगा.

धोखाधड़ी के मामले में 11 लोग गिरफ्तार

सुभाष नगर थाना प्रभारी पुष्पा कासोटिया ने बताया, साल 2019 में मुकेश मोदी, भरत मोदी और राहुल मोदी ने आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी बनाई थी. इसमें उन्होंने भोली-भाली जनता को अच्छा ब्याज देने का वादा करते हुए उनसे करोड़ों रुपए ठग लिए. राजस्थान के अलावा पूरे देश में इनके ऑफिस मौजूद हैं. जहां जनता का पैसा जमा होता था और उस पैसे से यह अपने कुटुंब के नाम से कंपनियां खोल लेते हैं. जनता ने जब अपने पैसे वापस मांगे, जिसमें भीलवाड़ा के 30 लोग भी शामिल हैं. इसमें से 26 की रिपोर्ट सुभाष नगर थाना में दर्ज हुई है. इनमें इन लोगों ने छोटे जमा कर्ताओं के 1 करोड़ रुपए से अधिक हजम कर लिए हैं. साल 2020 में आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष मुकेश मोदी, भरत मोदी और राहुल मोदी ने जनता की जो खरी कमाई थी, उसमें उन्होंने घोटाले करके पैसे नहीं लौटाए.

यह भी पढ़ें: बच्चे का अपहरण कर फिरौती की मांग करने वाला बदमाश गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

सदर बाजार रूपाहेली कला के रामप्रसाद अजमेरा ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई कि आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी का टीम मैनेजर बताते हुए लोक-लुभाने वाले आश्वासन देकर सोसाइटी में राशि निवेश जमा करने के आशा से विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया. साथ ही अच्छे रिटर्न देने के प्रति आश्वस्त किया, जिसके बाद आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी में अच्छे ब्याज पाने के लालच में पांच लाख रुपए जमा करवाए थे, जिसका ब्याज सहित 7 लाख 86 हजार रुपए का भुगतान आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यक्ष प्रबंध निदेशक और निवेशकों ने नहीं किया.

यह भी पढ़ें: लाइन मैन और AEN सात हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, आरोपी का मकान सीज

इसके बाद पारिवारिक कलह के चलते रुपए की आवश्यकता होने पर 31 अगस्त 2018 को अपने बचत खाते में जमा राशि में से 5 लाख रुपए आहरित करना चाहा तो स्थानीय ब्रांच में भुगतान के लिए पर्याप्त राशि से नहीं होना बताते हुए परिवादी को हेड ऑफिस से ग्राहकों को भुगतान के लिए पर्याप्त फंड रिलीज नहीं होना बताया. ऐसे में एक साथ पांच लाख रुपए का भुगतान नहीं किया जा सकता है. इस संबंध में कंपनी के अधिकारियों से बातचीत करने पर अलग-अलग बात करते हैं. परिवादी अजमेरा ने यह भी आरोप लगाया कि उनके साथ ही लाखों निवेशकों की करोड़ों रुपए की जमा राशि हड़प कर बैठे हुए हैं. इस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर मामले में 8 को जयपुर और तीन को जालोर की भीनमाल जेल से प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.