ETV Bharat / state

केंद्र सरकार की ओर से किसान आंदोलन को षड्यंत्र पूर्वक तोड़ने की कोशिश की जा रही हैः पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा

author img

By

Published : Jan 14, 2021, 9:38 AM IST

पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा, former minister Harimohan Sharma
पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा

प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और भीलवाड़ा जिले में निकाय चुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा भीलवाड़ा पहुंचे, जहां प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि हाल ही में जो किसान आंदोलन चल रहा है, इसमें केंद्र की सरकार और अन्य संगठन षडयंत्र पूर्वक तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, जो गलत है. साथ ही जो सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है उससे किसानों को लग रहा है कि न्यायपालिका के माध्यम से इस आंदोलन को समाप्त करने का षड्यंत्र किया जा रहा है.

भीलवाड़ा. प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री और भीलवाड़ा जिले के निकाय चुनाव प्रभारी हरिमोहन शर्मा भीलवाड़ा पहुंचे, जहां निकाय चुनाव में टिकट वितरण को लेकर जिले के आला राजनेताओं के साथ बैठक ली.

पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा केंद्र सरकार पर साधा निशाना

वहीं, बैठक के बाद हरिमोहन शर्मा ने कहा कि 15 जनवरी को किसान दिवस है. इसके साथ ही राज्यपाल महोदय के यहां प्रदर्शन करने का कार्य है. राज्यपाल महोदय बताएं कि राजस्थान सरकार की ओर से जो कृषि सुधार बिल पास किए गए उसमें अभी तक हस्ताक्षर क्यों नहीं किए. उन्होंने कहा कि पूरे देश में जिस प्रकार लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, इस समय प्रधानमंत्री और गृहमंत्री कर रहे हैं. इन राजनेताओं के अंहकार का भाव कितना निर्मम और निर्लज्ज हो चुका है. इस आंदोलन में कई किसान मर गए, यहां तक कि इस कड़कड़ाती सर्दी में वहां किसानों पर ठंडे जल की बौछारें कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः बीकानेर: ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, दोनों की दर्दनाक मौत

आज उस किसान आंदोलन को खत्म करने के लिए राजनीतिक षड्यंत्र के रूप में आगे से आगे तारीख दे रहे हैं. उनकी परीक्षा ले रहे हैं. यहां तक कि कहीं फर्जी संगठन खड़े कर इस आंदोलन को मोड़ने का प्रयास किया जा रहा है कि कुछ किसान कानून के पक्ष में हैं. आंदोलन को षड्यंत्र पूर्वक तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, जो गलत है. इस किसान आंदोलन को तोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शक्ति संपन्न राष्ट्र अध्यक्ष अपने आप को घोषित करना चाहते हैं. ऐसा समय हिंदुस्तान की राजनीति में देखने को पहली बार मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.