ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर को भीलवाड़ा कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Feb 14, 2020, 3:32 PM IST

former Rajasthan Chief Minister Shivcharan Mathur, पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर का जयंती
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर को कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भीलवाड़ा के जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में शुक्रवार को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और असम के पूर्व राज्यपाल शिवचरण माथुर की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही पुलवामा में गत साल आतंकवादी हमले के दौरान शहीद हुए जवानों को भी श्रद्धांजलि दी गई.

भीलवाड़ा. जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में शुक्रवार को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और असम के पूर्व राज्यपाल शिवचरण माथुर की जयंती के अवसर पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया. इस दौरान पुलवामा में पिछले साल हुए आतंकवादी हमले के दौरान शहीद हुए जवानों को भी श्रद्धांजलि दी गई.

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर को कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भीलवाड़ा के मांडलगढ़ से हमेशा चुनाव लड़कर विधानसभा में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर और असम के पूर्व राज्यपाल शिवचरण माथुर की जयंती शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में मनाई गई. जहां पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर की तस्वीर पर जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने पुष्प अर्पित किए. वहीं आज ही के दिन गत वर्ष पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों के लिए भी 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित गई.

यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा में साध्वी ऋतंभरा, कई कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत

इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव महेश सोनी ने कहा कि आज हमने पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण जी माथुर की जयंती पर पुष्पा अर्पित किए. वहीं पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी दी.

यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा में महिलाएं ब्रैस्ट कैंसर की करा सकेंगी निशुल्क जांच

उन्होंने कहा कि इस दौरान कि माथुर के सोच और उसेक विचार को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेसियों ने संकल्प लिया. साथ ही गत वर्ष पुलवामा में शहीद हुए उनके परिवार की दीर्घायु और उज्जवल भविष्य की मंगलकामना करते हुए देश में ऐसी घटना नहीं हो, इसके लिए संकल्प लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.