सराफा व्यापारी से गन पॉइंट पर लूट का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 20, 2022, 9:26 PM IST

Bhilwara loot case solved, 2 accused arrested

भीलवाड़ा के कोटड़ी थाना क्षेत्र में गत 9 अगस्त को हथियार की नोक पर हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ में दो अन्य वारदातों का भी खुलासा हुआ है.

भीलवाड़ा. जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र में गत दिनों सराफा व्यापारी से गन पॉइंट पर लूट करने के मामले में पुलिस को सफलता हासिल हुई है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार (2 accused arrested in loot case) कर वारदात में काम लिए गए हथियार को बरामद किया है. पुलिस पूछताछ में दो अलग-अलग लूट की वारदातों के भी खुलासे हुए हैं.

कोटड़ी थाना पुलिस ने कोटड़ी में सराफा कारोबारी से पिस्टल की नोक पर लूट की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी रविंद्र सिंह को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया. कोटड़ी थाना प्रभारी खींवराज गुर्जर ने कहा कि कोटड़ी निवासी सर्राफा व्यापारी उच्छब सोनी गत 9 अगस्त को गाडरीखेड़ा फार्म हाउस से लौट रहा था. इसी दौरान अज्ञात बदमाश ने बाइक आगे लगाकर पिस्टल तान दी और गले में पहनी 90 ग्राम सोने की चेन लूट (Businessman loot case in Bhilwara) ली. बदमाश की भागते समय पिस्टल वहीं गिर गई.

पढ़ें: jodhpur crime news: ज्वेलर के साथ हुई लूट का खुलासा, 400 ग्राम सोना, 11 किलो चांदी बरामद...4 गिरफ्तार

पुलिस अनुसंधान में सामने आया कि गेहूंली गांव के ईश्वर सिंह के पास वारदात में प्रयोग किए गए हथियार के जैसा हथियार हो सकता है. इस पर पुलिस ने ईश्वर सिंह को दबोच कर अवैध पिस्टल बरामद की. पुलिस ने ईश्वर सिंह को आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया. ईश्वर सिंह से कड़ी पूछताछ कर पुलिस ने हथियार बेचने वाली गैंग का पता लगाया. पुलिस ने सराफा कारोबारी से लूट के आरोपी की पहचान रीठ निवासी रविंद्र सिंह के रुप में की. रविंद्र सिंह को जयपुर से गिरफ्तार किया गया. आरोपी से गहन पूछताछ करने 12 मई को सवाईपुर इलाके में पेट्रोल पंपकर्मी के साथ हुई 2 लाख 8 हजार रुपए की लूट का भी खुलासा हुआ. इसी गैंग के दो अन्य सदस्यों देवराज सिंह व प्रदीप सिंह ने यह वारदात की थी.

पढ़ें: दिनदहाड़े 7 लाख रुपये की लूट का खुलासा : गुजरात की छारा गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने दबोचा, सामने आई हैरान करने वाली कहानी...

पुलिस के अनुसार रविंद्र, उच्छब व उनके फार्म हाउस को जानता था. वारदात से पहले रविंद्र ने परिवादी के आने-जाने वाले रास्तों की रेकी की. 9 अगस्त की शाम रविंद्र ने उच्छब सोनी को कोटड़ी से फार्महाउस पर जाते हुये देख लिया. जैसे ही उच्छब फार्म हाउस से निकला, रविंद्र ने गाडरी खेड़ा और जसवंतपुरा के बीच जंगल में कच्चे रास्ते पर बाइक आगे लगाकर उसे रोक लिया. आरोपी ने पिस्टल तान कर चेन व अंगूठी देने के लिए कहा और नहीं देने पर जान से मारने की नियत से फायर किया. सोनी ने उससे मुकाबला किया, तो आरोपी ने पिस्टल के बट से सोनी पर हमला कर दिया. इस दौरान पिस्टल वहीं गिर गई. बदमाश चेन लेकर फरार हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.