jodhpur crime news: ज्वेलर के साथ हुई लूट का खुलासा, 400 ग्राम सोना, 11 किलो चांदी बरामद...4 गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 20, 2022, 8:53 PM IST

Updated : Apr 20, 2022, 10:39 PM IST

jodhpur crime news
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी ()

जोधपुर जिले के झंवर थाना क्षेत्र में 10 अप्रैल को ज्वेलर के साथ हुई लूट मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार (4 accused arrested for robbing a jeweler) किया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से लूटे (Police recovered gold and silver from the robbers) हुए 400 ग्राम सोना और 11 किलो चांदी भी बरामद की है.

जोधपुर. पुलिस ने झंवर थाना क्षेत्र में दस दिन पहले एक ज्वेलर के साथ हुई लूट का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले चार (4 accused arrested for robbing a jeweler) आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमे एक ज्वेलर भी है, जिसने कुछ आभूषण खरीदे थे. पुलिस अभी तीन आरोपियों की तलाश कर रही है.

डीसीपी पश्चिम वंदिता राणा ने बताया की दस अप्रैल की शाम को झंवर थाना क्षेत्र के धवा गांव निवासी बाबूलाल सोनी अपनी दुकान के आभूषण लेकर घर जा रहा था. इस दौरान पीछे से आई एक कार ने स्कूटर को टक्कर मार दी, जिससे वह गिर गया. इस बीच एक बदमाश उतरकर आया और उसके दोनों बैग लेकर चला गया. इन बैगों में 1200 ग्राम सोना और 18 किलो चांदी के आभूषण थे. मामले की पड़ताल के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई. मामले की प्रारंभिक जांच में पता चला कि जिस गाड़ी से लूट की गई थी, वह बालेसर थाना क्षेत्र में देखी गई है.

डीसीपी पश्चिम वंदिता राणा

पढ़े: Jodhpur Loot Case: ज्वेलर से लाखों का जेवर लूट कर बदमाश फरार, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

इसके बाद पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को चिह्नित करते हुए उनकी गतिविधियों पर नजर रखी. इनमें से कुछ लोगों ने इस घटना के बाद अपना खर्च बढ़ा दिया था. पुलिस इस मामले में भगाराम व शिवलाल पर नजर रखे हुए थी. शिवलाल ने हाल ही में पचास हजार रुपए का विवाह में मायरा भरा था. जांच के दौरान विक्रम केतु उर्फ विक्रम गोदारा, देवू, ओम सिंह की गतिविधियां भी संदिग्ध पाई गई. इस पर पुलिस ने भगाराम पुत्र भानाराम को दस्तयाब किया. उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.

पढ़ेंः नीमराणा: ज्वेलर से बंदूक के दम पर लूटे लाखों के गहने, CCTV में कैद हुई करतूत

साथ ही घटना में विकम केतु उर्फ विक्रम गोदारा उर्फ विक्की, अभय सिंह, ओम सिंह, शिवलाल व प्रकाश पुत्र बुद्धाराम के शामिल होने की बात कही. पुलिस ने इस मामले में भगाराम, शिवलाल, रमेश और प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने भगाराम के कब्जे से 163.3 ग्राम सोने व 2.125 किग्रा चांदी के गहने बरामद किए. भगाराम की निशानदेही पर विक्रम के घर दबिश देकर उसके घर से 5.986 किलोग्राम चांदी के गहने बरामद किए. साथ ही शिवलाल के कब्जे से 126 ग्राम सोना व 1.225 किग्रा चांदी के गहने और प्रकाश के कब्जे से 100 ग्राम सोने व 1.200 किग्रा चांदी के गहने बरामद किए गए. शिवलाल व प्रकाश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि कुछ सोना व चांदी सिवाना निवासी रमेश सोनी को बेच दिए हैं.

रमेश को जोधपुर में रेलवे स्टेशन के सामने से दस्तयाब कर उसके कब्जे से 39 ग्राम सोना व 756 ग्राम चांदी बरामद की गई. पुलिस इस मामले में अभी आरोपी विक्रम उर्फ विक्की, अभयसिंह व ओमसिंह की तलाश कर रही है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन किया है. पुलिस ने बताया विक्रम उर्फ विक्की उर्फ भुट्टा के खिलाफ 20 आपराधिक मामले चल रहे हैं. साथ ही लूट का सोना खरीदने वाले रमेश सोनी के खिलाफ 10 प्रकरण दर्ज हैं.

Last Updated :Apr 20, 2022, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.