दो दिन से लापता महिला का सड़ा गला शव मिला, हत्या की आशंका...परिजनों ने किया रोड जाम

author img

By

Published : Sep 3, 2022, 3:53 PM IST

Updated : Sep 4, 2022, 5:55 PM IST

Rotting Body of WOman found in Bharatpur

भरतपुर में दो दिनों से लापता महिला का शव खेत में सड़ी-गली अवस्था में मिला (Missing Woman found dead in Bharatpur) है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है. घटना की सूचना पर आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर दिया. समझाइश के बाद भी फिलहाल प्रदर्शन जारी है.

भरतपुर. जिले के रुदावल थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह खेत में एक महिला का सड़ा गला शव मिला है. सूचना पाकर पुलिस और (Woman Found Dead in Bharatpur) एफएसएल टीम पहुंची और मौके से साक्ष्य जुटाए. बताया जा रहा है कि महिला 2 दिनों से लापता थी. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए बयाना के गांधी चौक पर रोड जाम कर दिया. बीते कई घंटे से परिजन रोड जाम करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस की समझाइश के बावजूद अभी तक रोड जाम नहीं खुलवाया जा सका है.

रुदावल थाने के एएसआई ज्ञान सिंह गुर्जर ने बताया कि शनिवार सुबह सूचना मिली थी कि थाना डांग रोड पर ककरेटा हनुमान (Missing Woman found dead in Bharatpur) मंदिर के पास एक खेत में महिला का शव सड़ी-गली अवस्था में पड़ा मिला है. पुलिस ने महिला की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी और उसके बाद शव बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है.

पढ़ें. पांच दिन पहले लापता हुए ढाई वर्षीय बालक का कुएं में मिला शव, हत्या की आशंका

परिजनों ने किया सड़क जाम: घटना की सूचना मिलने के बाद आक्रोशित परिजन ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर (Protest Over woman death Case in Bharatpur) बयाना कस्बा के गांधी चौक पर रोड जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. बीते करीब 3 घंटे से ग्रामीण रोड जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. समझाइश के बावजूद अभी तक लोगों को सड़क से नहीं हटाया जा सका है. बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले महिला दोपहर 12 बजे के आसपास घर से लापता हो गई थी. परिजनों ने महिला की काफी तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला. शनिवार सुबह पुलिस को महिला का शव खेत में पड़ा मिला. परिजनों ने महिला की हत्या की आशंका जताई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मामले के बारे में कुछ कहा जा सकेगा.

Last Updated :Sep 4, 2022, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.