ETV Bharat / state

विवादित बयान देने पर भाजपा प्रत्याशी नौक्षम चौधरी को नोटिस, ये है पूरा मामला

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 6, 2023, 11:01 AM IST

Nauksham Chaudhary Controversial Remarks, विवादित बयान देने पर कामां भाजपा प्रत्याशी नौक्षम चौधरी को RO ने नोटिस दिया है. नौक्षम का एक विवादित वीडियो वायरल हुआ था.

BJP Candidate from Kaman
नौक्षम चौधरी को नोटिस

भरतपुर. विवादित बयान देने के मामले में कामां से भाजपा प्रत्याशी नौक्षम चौधरी को रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) ने नोटिस दिया है. आरओ ने रविवार शाम को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है. नौक्षम ने कामां के विमलकुंड स्थित गुर्जर धर्मशाला में विवादित बयान दिया था, जिसमें पत्थर, गोली चलाने की बात कही थी. यह वीडियो वायरल हो गया था.

आरओ विनोद कुमार मीणा ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी नौक्षम चौधरी को नोटिस जारी कर विवादित बयान पर जवाब मांगा गया है. नौक्षम ने गुर्जर धर्मशाला में 'जूते से चुनाव लड़ना आता है. ईंट फेंकेंगे तो पत्थर चलाना आता है, हमें गोली भी चलाना आता है,' जैसे बयान दिए थे.

पढ़ें : वायरल वीडियो पर बोलीं कामां से बीजेपी प्रत्याशी नौक्षम चौधरी, 'डरने की जरूरत नहीं है, मेवात की बेटी हूं'

नौक्षम ने दी थी सफाई : वायरल वीडियो को लेकर बीते दिनों भरतपुर में प्रेस वार्ता के दौरान नौक्षम ने कहा कि उन्होंने ये बयान गरीब और सताए हुए लोगों के समर्थन में दिया था कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. हम उनके साथ खड़े हैं. नौक्षम ने कहा था कि कामां में खनन माफिया सक्रिय हैं. गरीब और मजलूमों के साथ अत्याचार होता है. कामां में लोगों का विरोध है और वो दिल्ली तक वायरल हो रहा है. मेरा बयान उसी संबंध में था कि हम गरीब लोगों के साथ गलत नहीं होने देंगे. वायरल वीडियो को लेकर नौक्षम ने ये भी कहा कि उनका वीडियो कट, कॉपी, पेस्ट हुआ है.

कौन हैं नौक्षम ? : नौक्षम चौधरी हरियाणा के नूंह की रहने वाली हैं. 2019 में हरियाणा की पुन्हाना सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुकी हैं. हालांकि, वो चुनाव हार गईं. अब भाजपा से कामां सीट पर मैदान में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.