ETV Bharat / state

भरतपुर संभाग में चला पुलिस का 'सुदर्शन चक्र', चार जिलों में 2518 वांछित अपराधी गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 27, 2023, 10:53 PM IST

Police sudarshan chakra started in bharatpur
भरतपुर संभाग में चला पुलिस का सुदर्शन चक्र

राजस्थान के भरतपुर में पुलिस अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन "सुदर्शन चक्र" चला रही है. इस दौरान सोमवार को पूरे संभाग में 500 पुलिस कर्मियों की टीमों ने छापेमार कार्रवाई करते हुए 2518 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया.

भरतपुर. राजस्थान पुलिस ने अब अपराधियों की 'कमर तोड़ना' शुरू कर दिया है. भरतपुर संभाग के 4 जिलों में सोमवार को पुलिस का सुदर्शन चक्र अभियान चलाया गया. इसके तहत भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर जिलों में पुलिस की 500 टीमों ने कार्रवाई कर 2518 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं पुलिस ने इन अपराधियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.

2860 ठिकानों पर दी गई दबिशः भरतपुर आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि डीजी उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार सोमवार को संभाग के भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर और करौली जिले में सुदर्शन चक्र अभियान चलाया गया.अभियान के तहत चारों जिलों में 3750 पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की 500 टीमें तैयार की गई. इन टीमों ने चारों जिलों के 2860 ठिकानों पर दबिश देकर 2518 वांछित अपराधी/असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ेंः भरतपुर पुलिस ने 12 घंटे में 100 से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई कर 600 अपराधी दबोचे

ऐसे अपराधी दबोचेः आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि कार्रवाई के तहत 376 स्थाई वारंटी व घोषित अपराधी पकड़े गए. 200 ऐसे अपराधी पकड़े जो अनुसंधानाधीन मामलों में वांछित थे. इनमें 109 तो ऐसे अपराधी हैं जो हत्या, साइबर क्राइम जैसे जघन्य अपराधों में वांछित थे. 243 हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर अपराधी पकड़े हैं. 1500 से अधिक आदतन अपराधी, शांतिभंग, सरकारी कर्मचारियों पर हमला करने वाले असामाजिक तत्व हैं. इतना ही नहीं 32 अपराधियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में कार्रवाई कर एक बंदूक, 23 अवैध कट्टे, 1 पिस्टल, 25 कारतूस और 5 धारदार हथियार भी जब्त किए हैं. 10 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर 13.47 लाख नकद रुपए बरामद किए हैं. इस कार्रवाई के तहत अकेले भरतपुर जिले में पुलिस की 101 टीमों ने 833 अपराधियों को दबोचा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.