ETV Bharat / state

बदमाशों ने सरपंच के भाई का किया अपहरण, मांगी 10 लाख की फिरौती, पुलिस ने करवाया मुक्त

author img

By

Published : Nov 26, 2022, 11:29 PM IST

भरतपुर के कामां में चार बदमाशों ने गंगोरा गांव के सरपंच के भाई का अपहरण कर (man kidnapped in Bharatpur) ​लिया. बदमाशों ने सरपंच के घरवालों से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी. घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने बदमाशों के ठिकाने पर दबिश दी और अपहृत व्यक्ति को मुक्त करवाया.

Police set free man kidnapped in Bharatpur
बदमाशों ने सरपंच के भाई का किया अपहरण, मांगी 10 लाख की फिरौती, पुलिस ने करवाया मुक्त

कामां (भरतपुर). कामां के पहाड़ी थाना इलाके में दिन दहाड़े चार युवकों ने सरपंच के भाई का अपहरण कर लिया और उसे छोड़ने के लिए 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी. हालांकि पुलिस ने अपहृत सरपंच के भाई को बदमाशों के चंगुल से छुड़वा (Police set free man kidnapped in Bharatpur) लिया. पुलिस को देख बदमाश मौके से फरार हो गए.

गंगोरा गांव के निवासी पीड़ित इमरान ने बताया कि उसने 28 जनवरी, 2021 को अनिल कुमार शर्मा नाम के व्यक्ति से 40 प्रतिशत हिस्सेदारी में एक क्रेशर प्लांट लिया था. इस हिस्सेदारी का पूरा लेखा-जोखा करवा लिया गया. जिसके बाद राशिद, आकिल, आविद, आजी ईन्नत ने इमरान को कहा कि उसके क्रेशर संचालक पर डीजल के पैसे हैं. जिन्हें अब उसे देना होगा, लेकिन इमरान ने पैसे देने से मना कर दिया.

पुलिस ने छुड़वाया सरपंच के भाई, अपहरणकर्ता हुए फरार

पढ़ें: ATS कॉन्स्टेबल को अगवा कर लूटपाट

शनिवार को इमरान हरियाणा के फिरोजपुर किसी काम से जा रहा था. इस दौरान राशिद, आकिल, आविद, आजी ईन्नत ने इमरान के मुंह पर कपड़ा डालकर कट्टे की नोक पर अपहरण कर लिया. जहां चारों बदमाशों ने इमरान को एक कमरे में बंधक बनाकर रखा. बदमाशों ने इमरान से कहा कि वह घर वालों से 10 लाख की फिरौती मंगवाए. इमरान ने अपने भाइयों को बदमाशों की धमकी की जानकारी दी. इसके बाद इमरान के भाई पहाड़ी पुलिस के पास पहुंचे और बदमाशों की बताई जगह पर दबिश दी. जिसके बाद बदमाश इमरान को छोड़कर भाग गए. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.