ETV Bharat / state

Fraud in Bharatpur: OLX पर विज्ञापन देना पड़ा भारी, 1.39 लाख की हुई ठगी...मामला दर्ज

author img

By

Published : Dec 28, 2021, 3:27 PM IST

Updated : Dec 28, 2021, 10:13 PM IST

fraud on olx in bharatpur
भरतपुर में ऑनलाइन ठगी की वारदात

भरतपुर के बयाना में एक व्यक्ति को ओएलएक्स पर मकान किराए पर देने का विज्ञापन देना भारी पड़ गया. जहां एक शातिर ठग ने मकान किराए पर लेने के बहाने व्यक्ति से 1.39 लाख रुपए की ठगी (Fraud On OLX in Bharatpur) कर ली. पीड़ित ने बयाना थाने में मामला दर्ज करवाया है.

भरतपुर. जिले के बयाना कस्बे में एक व्यक्ति को मकान किराए पर देने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन देना भारी पड़ गया. मकान किराए पर लेने के बहाने एक ठग ने (fraud on olx in bharatpur) 1.39 लाख रुपए की ठगी कर ली. ठग ने पीड़ित के खाते में 44 हजार रुपए वापस भी डाल दिए, लेकिन बकाया राशि लौटाने से इनकार कर दिया. जिसके बाद पीड़ित ने बयाना थाने में मामला दर्ज करवाया है.

पीड़ित छात्र अर्पित चौधरी ने उत्तर प्रदेश के आगरा शहर स्थित अपने मकान को किराए पर देने के लिए ओएलएक्स पर एक विज्ञापन दिया. विज्ञापन देखने के बाद मुंबई से एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को बीएसएफ का अधिकारी बताते हुए मकान किराए पर लेने की इच्छा जताई. इसके बाद एडवांस में किराया देने के लिए पीड़ित छात्र से अकाउंट नंबर मांगा.

भरतपुर में छात्र के साथ ओएलएक्स पर 1.39 लाख रुपए की ठगी

पढ़ें.Bride ran away in Dungarpur: शादी के नाम पर 5 लाख डिमांड करने वाली दुल्हन की मां, दलाल सहित 4 गिरफ्तार

ठग ने अकाउंट वेरिफिकेशन के नाम पर एक पिन कोड पीड़ित छात्र के मोबाइल पर भेजा, जिसके बाद उसके खाते से 1.39 लाख रुपए निकाल लिए. खाते से रुपए निकलने का मैसेज आते ही पीड़ित ने ठग को फोन किया, जिसने काफी बहस के बाद 44 हजार रुपए वापस खाते में डाल दिए, लेकिन बकाया रुपए लौटाने से साफ इनकार कर दिया. पीड़ित छात्र के पिता धर्मेंद्र चौधरी ने बयाना थाने में ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated :Dec 28, 2021, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.