ETV Bharat / state

गाय के गोबर से बने दीपक से महकेगा घर और पर्यावरण, इनमें मिले हैं तुलसी और अश्वगंधा के बीज

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 10, 2023, 6:53 PM IST

दीपावली पर्व को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है. चारों तरफ त्योहार की रौनक धनतेरस से शुरू हो चुकी है. वहीं, इस बीच दीपावली को खास बनाएंगे गाय के गोबर से बने दीपक, धूपबत्ती. गाय के गोबर से बने ये दीपक और धूपबत्ती घर को रोशन करने के साथ ही पर्यावरण को भी शुद्ध करेंगी.

Deepawali 2023
गाय के गोबर से बने दीपक व धूप बत्ती

गाय के गोबर से बने दीपक व धूप बत्ती

भरतपुर. दीपों के त्योहार दीपावली पर इस बार न केवल लोगों का घर बल्कि पर्यावरण भी महकेगा. शहर की करीब 30 महिलाओं के एक संगठन ने दीपावली पर गाय के गोबर से दीपक, धूपबत्ती, पूजा की थाली समेत आठ प्रकार के सामान तैयार किए हैं. गाय के गोबर से निर्मित ये दीपक और अन्य पूजन सामग्री जहां घर को महाकाएंगी, वहीं इनमें मौजूद तुलसी, अश्वगंधा जैसे बीजों से नए पौधे भी तैयार हो सकेंगे.

महिलाओं के इस संगठन ने अब तक सवा लाख दीपक और अन्य पूजन सामग्री की बिक्री कर दी है. साथ ही 5 लाख दीपक बेचने का लक्ष्य रखा है. स्वर्ग संस्था के प्रबंधक बलवीर ने बताया कि हम गाय के गोबर से करीब 100 से अधिक प्रोडक्ट तैयार करवाते हैं. इसके लिए महिलाओं को प्रशिक्षित करते हैं. इस बार 30 महिलाओं के एक संगठन को गाय के गोबर से दीपक, पूजा की थाली, स्वास्तिक, ओम, धूपबत्ती जैसे आठ प्रोडक्ट तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया है. अब ये महिलाएं अलग-अलग ग्रुप में घर पर ही गाय के गोबर से दीपक और अन्य पूजन सामग्री तैयार कर बिक्री कर रही हैं.

पढ़ें:दीपोत्सव के स्वागत के लिए जयपुर तैयार, MI रोड बाजार की रोशनी का हुआ 'स्विच ऑन'

अब तक सवा लाख दीपक बिकेः बलवीर ने बताया कि इस बार दीपावली पर 5 लाख दीपकों के बिक्री का लक्ष्य है. अब तक महिलाओं की ओर से निर्मित सवा लाख दीपक की बिक्री हो चुकी है. शहर के कच्चा कुंडा निवासी महिला कृपा ने बताया कि करीब 8 महिलाएं घर पर ही गाय के गोबर से दीपक व अन्य सामान तैयार करती हैं. इसके लिए आस-पड़ोस की पालतू गाय और सड़कों पर घूमने वाली गायों का गोबर इकट्ठा कर लेती हैं. कृपा ने बताया कि अब तक 25 हजार दीपक और अन्य सामान तैयार किए हैं, जिसमें से 20 हजार दीपक बिक चुके हैं. इसी तरह अन्य ग्रुप की महिलाएं भी घरों पर ही दीपक तैयार कर वहीं पर बिक्री कर रही हैं.

हर आकार के दीपकः बलवीर ने बताया कि महिलाओं ने 8 प्रकार के अलग अलग आकार और डिजाइन के दीपक तैयार किए हैं. ये 1 रुपए से 10 रुपए तक कीमत के हैं. इसके अलावा 10-10 रुपए कीमत के स्वास्तिक, ॐ, श्री, पूजन थाली, 50 रुपए से 150 रुपए तक के लक्ष्मी- गणेश जी, 15 रुपए की धूप बत्ती आदि तैयार की है.

गाय के गोबर से बने सामान शुद्धः बलवीर ने बताया कि गाय के गोबर से निर्मित सभी सामान शुद्ध और पवित्र माने जाते हैं. इसलिए दीपावली पर लक्ष्मी पूजन में इनके उपयोग का विशेष महत्व है. माना जाता है कि गाय के गोबर से निर्मित धूप बत्ती और दीपक जलाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है.

पढ़ें:कब मनाई जाएगी दीपावली ? डेट में है कन्फ्यूजन, यहां जानें सबकुछ

दीपक से निकलेगा पौधाः बलवीर ने बताया कि मिट्टी के दीपक आग में पकने के बाद आसानी से मिट्टी में नहीं मिलते, लेकिन गाय के गोबर से निर्मित दीपक आग में पका हुआ नहीं होने की वजह से आसानी से गलकर मिट्टी में मिल जाता है. साथ ही हम प्रत्येक दीपक में तुलसी और अश्वगंधा जैसे पौधों के बीज भी मिलाते हैं. दीपक जलाने के बाद दीपक को जहां कहीं मिट्टी में डालेंगे वहीं पर वो बीज अंकुरित हो जाएगा और पौधा उगेगा. इससे पर्यावरण को भी फायदा पहुंचेगा.

पढ़ें:दीपावली पर बाजार में रौनक, पिंक सिटी की सुरक्षा में तैनात होंगी नीली वर्दी वाली बेटियां, जानें क्या है तैयारी

गाय के गोबर से दस हजार रुपए माह तक कमाईः बलवीर ने बताया कि गाय के दूध के अलावा गाय के गोबर से भी आमदनी की जा सकती है. यदि गाय के गोबर से प्रोडक्ट तैयार कर बिक्री की जाए तो हर माह 3 हजार से 10 हजार रुपए तक की आमदनी हो सकती है. उससे गायों को आवारा नहीं छोड़ना पड़ेगा और परिवार के लिए अतिरिक्त आमदनी का साधन तैयार हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.