ETV Bharat / state

मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा-नहीं बढ़ेगी फीस, छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 15, 2024, 9:55 PM IST

मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा-नहीं बढ़ेगी फीस
मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा-नहीं बढ़ेगी फीस

भरतपुर के महाराजा सूरजमल बृज विश्विद्यालय में फीस वृद्धि को लेकर हो रहे विरोध के बीच राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम और विधायक डॉ. शैलेश सिंह विश्वविद्यालय पहुंचे और कुलपति एवं यूनिवर्सिटी प्रशासन के साथ बैठक की. राज्यमंत्री ने कुलपति को फीस नहीं बढ़ाने का निर्देश दिया है.

भरतपुर. महाराजा सूरजमल बृज विश्विद्यालय की ओर से की गई फीस वृद्धि का लंबे समय से छात्र विरोध कर रहे हैं. सोमवार को राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम और विधायक डॉ. शैलेश सिंह विश्वविद्यालय पहुंचे, यहां पर राज्यमंत्री और विधायक ने कुलपति एवं यूनिवर्सिटी प्रशासन के साथ बैठक की और साथ ही छात्रों की समस्याएं सुनीं. राज्यमंत्री जवाहर सिंह ने कुलपति को फीस वृद्धि नहीं करने के निर्देश दिया है.

छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं : राज्यमंत्री जवाहर सिंह ने विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. रमेश चंद्र से छात्रों की फीस बढ़ोत्तरी नहीं करने के साथ ही बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एवं आधुनिक तकनीकयुक्त शिक्षा देने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि फीस बढ़ोत्तरी को लेकर हर रोज होने वाले छात्रों के आंदोलन से उनकी शिक्षा पर असर पड़ता है. राज्य मंत्री ने कहा कि छात्रों के भविष्य से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-फीस वृद्धि को लेकर ABVP का प्रदर्शन, कुलपति को बर्खास्त करने की मांग

सरकार करेगी मदद : राज्यमंत्री और विधायक की मौजूदगी में छात्र संगठनों के छात्रों ने यूनिवर्सिटी के वीसी पर धांधली एवं भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जांच कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. बैठक के दौरान विधायक डॉ. शैलेश सिंह ने कहा कि फीस बढ़ोत्तरी कर यूनिवर्सिटी प्रशासन छात्रों का शोषण न करे. उन्होंने यूनिवर्सिटी के प्रशासन को विश्वास दिलाया कि उनकी सरकार विश्वविद्यालय को हर प्रकार की मदद मुहैया कराएगी. राज्य मंत्री एवं विधायक को डॉ अनीता जैन, डॉ. सुरूति कक्कड़, डॉ. पुष्पेंद्र सोलंकी, प्रो. पीके जंजुआ ने ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों की कमी दूर करने, आवासीय भवन उपलब्ध कराने, पुलिस चौकी एवं उपस्वास्थ्य केंद्र स्थापित कराने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.