ETV Bharat / state

भरतपुर का सोनू जापान में दिखाएगा कमाल, एशिया कप सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में हुआ चयन

author img

By

Published : Jun 22, 2023, 4:14 PM IST

जापान के कोची शहर में आयोजित होने जा रहे (Sonu selected for Asia Cup softball competition) एशिया कप सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भरतपुर के सोनू का चयन हुआ है.

Sonu selected for Asia Cup softball competition,  Asia Cup softball competition
भरतपुर का सोनू जापान में दिखाएगा कमाल.

भरतपुर. जापान के कोची शहर में आयोजित होने जा रही एशिया कप सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भरतपुर का लाल सोनू कमाल दिखाएगा. राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर और सीनियर नेशनल में बेहतर प्रदर्शन के बाद राजस्थान से एकमात्र भरतपुर निवासी सोनू का सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है. सोनू पूर्व में भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं.

सॉफ्टबॉल कोच अभिषेक पंवार ने बताया कि भरतपुर निवासी अभिषेक 25 से 29 जून तक जापान के कोची में आयोजित होने जा रही एशिया कप सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में भाग लेंगे. सोनू मूलत: भरतपुर के निवासी हैं और लोहागढ़ स्टेडियम में बीते 8 साल से सॉफ्टबॉल का प्रशिक्षण ले रहे हैं. सोनू पूर्व में कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता, सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर प्रतियोगिता में पदक जीत चुके हैं.

पढ़ेंः नेशनल स्कूल गेम्स का समापन : राजस्थान ने कुल 33 पदक अपने नाम किए, अंतिम दिन जीते 2 मेडल

राजस्थान का बेस्ट पिचर है सोनूः कोच अभिषेक पंवार ने बताया कि सोनू राजस्थान के बेहतरीन पिचर हैं. ये देश के अच्छे पिचर में शुमार हैं. सोनू ने सीनियर नेशनल में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. साथ ही राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में भी उम्दा प्रदर्शन था. इसी के चलते एशियन चैंपियनशिप में सोनू को चुना गया है. उन्होंने बताया कि सोनू भरतपुर के मलाह गांव के रहने वाले हैं. इनके पिता किसान हैं. सोनू की दो बहन पूजा और आरती राष्ट्रीय स्तर की पहलवान हैं. पूजा भारतीय खेल प्राधिकरण के खेलो इंडिया सेंटर लखनऊ में अभ्यास करती हैं और खेलो इंडिया में सिल्वर पदक विजेता खिलाड़ी हैं. सोनू आज शाम नई दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जापान के लिए भारतीय सॉफ्टबॉल टीम के साथ रवाना होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.