ETV Bharat / state

Bharatpur Crime News : शादी की रात जेवरात लूटकर भागी लुटेरी दुल्हन इंदौर से गिरफ्तार, 2 लाख में खरीदकर लाया था पीड़ित

author img

By

Published : Jul 16, 2023, 6:45 PM IST

भरतपुर में शादी की रात को घर से जेवरात लूटकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन को पुलिस (Looteri Dulhan in Bharatpur) ने मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है.

Looteri Dulhan in Bharatpur
मध्य प्रदेश के इंदौर से लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के इंदौर से लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार.

भरतपुर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में सुहागरात को घर से जेवरात लेकर रफूचक्कर हुई दुल्हन को पुलिस ने शनिवार को मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित व्यक्ति दुल्हन को इंदौर से दो लाख रुपए में खरीदकर लाया था. आरोपी लुटेरी दुल्हन के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

2 लाख देकर हुई थी शादी : कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि 24 मई 2023 को सराफा गली निवासी राहुल उर्फ सोनू शर्मा ने मामला दर्ज कराया था. रिपोर्ट में बताया था कि उसने 23 मई को इंदौर निवासी युवती से शादी की थी. इसके लिए राहुल ने लड़की के परिजनों को दो लाख रुपए दिए थे. रुपए देने के बाद दोनों को शादी हो गई.

ये भी पढ़ें. Looteri Dulhan in Jaipur - साढ़े तीन लाख रुपए देकर की शादी, लुटेरी दुल्हन जेवर और नकदी लेकर फरार

मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार दुल्हन : विदाई के बाद राहुल दुल्हन को अपने घर ले आया. शादी की रात को जब सभी सो गए तो दुल्हन ने मौका देखकर घर में रखे जेवरात लेकर दुल्हन फरार हो गई. लूटेरी दुल्हन शादी के वक्त पहनाई गई साड़ी के सहारे रेलिंग से उतरकर घर से फरार हो गई, हालांकि जेवरात नकली थे. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की और शनिवार को लुटेरी दुल्हन को मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी दुल्हन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.