ETV Bharat / state

लवली कंडारा एनकाउंटर मामले में अपने रुख पर अड़े रालोपा के उदाराम मेघवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष और जिलाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

author img

By

Published : Oct 20, 2021, 5:35 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 9:56 PM IST

लवली कंडारा एनकाउंटर मामले में रालोपा संयोजक हुनमान बे​नीवाल से अलग राय देने के चलते प्रदेश उपाध्यक्ष उदाराम मेघवाल को पार्टी की नाराजगी झेलनी पड़ी और उन्हें नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया. हालांकि उदाराम अपने रुख पर अड़े हैं. उन्होंने बाड़मेर जिला अध्यक्ष और प्रदेश उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.

जोधपुर लवली कंडारा एनकाउंटर मामला ,  उदाराम मेघवाल, RLP vice president Udaram Meghwal resigns
Udaram Meghwal

बाड़मेर. जोधपुर के लवली कंडारा एनकाउंटर मामले में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) दो फाड़ हो गए थे. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. रालोपा के प्रदेश उपाध्यक्ष उदाराम मेघवाल ने पार्टी में अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. इस मामले में एक दिन पहले ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग ने उदाराम से नोटिस भेजकर 5 दिन में स्पष्टीकरण मांगा था.

दलित नेता उदाराम मेघवाल लवली एनकाउंटर मामले में रालोपा संयोजक हनुमान बेनीवाल और पार्टी की ओर से किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर खफा चल रहे थे. इसे लेकर उन्होंने बेनीवाल के जोधपुर जाने से पहले अपनी आपत्ति दर्ज करवाई थी, लेकिन उसके बावजूद भी वे धरने-प्रदर्शन में शामिल हुए. इसके बाद से ही उदाराम नाराज थे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर साफ तौर पर लिखा था कि लवली एनकाउंटर मामले में वे कभी अपराधियों का साथ नहीं दे सकते. इस मामले में पुलिस एनकाउंटर एकदम सही है. सोशल मीडिया पर उदाराम मेघवाल की यह पोस्ट जबरदस्त वायरल हुई थी.

उदाराम मेघवाल ने दिया इस्तीफा

पढ़ें: लवली कंडारा एनकाउंटर प्रकरण में आरएलपी दो फाड़, प्रदेश उपाध्यक्ष ने पुलिस को सही ठहराया...बोले- समय आने पर दूंगा नोटिस का जवाब

आनन-फानन में पुखराज गर्ग ने उदाराम को 1 दिन पहले ही नोटिस भेजकर 5 दिन के भीतर जवाब मांगा था. अब उदाराम ने लंबा चौड़ा सोशल मीडिया पोस्ट लिख रालोपा को अलविदा कह दिया है.

Last Updated :Oct 20, 2021, 9:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.