ETV Bharat / state

Panther Terror In Barmer: 27 घंटों में पैंथर ने तीन युवकों को किया घायल...देखिए पैंथर का लाइव वीडियो

author img

By

Published : Dec 6, 2021, 6:41 PM IST

Updated : Dec 6, 2021, 7:37 PM IST

Panther Terror In Barmer
पैंथर का हमला

बाड़मेर में गांवों में पैंथर का आतंक (Panther Terror In Barmer ) फैला हुआ है. पैंथर के रेस्क्यू के तीन जिलों के वन विभाग की टीमें लगी हुई हैं. 27 घंटों में पैंथर तीन लोगों पर हमला (Panther injured three youths) कर घायल कर चुका हैं. पैंथर के हमले का वीडियो वायरल (panther attack video viral) भी हो चुका है.

बाड़मेर. जिले में पैंथर का के सेड़वा गांव के पास भवरिया गांव की सरहद पर पैंथर (Panther Terror In Barmer ) को देखा गया है. पैंथर का आतंक इतना बढ़ गया है कि अब तक 27 घंटों में 3 लोगों को घायल (Panther injured three youths) कर चुका है. पैंथर के रेस्क्यू ऑपरेशन में तीन थानों की पुलिस और तीन जिलों के वन विभाग की टीम लगी हुई है. पहली बार पैंथर का वीडियो भी सामने आया है और पैंथर ने किस तरीके से युवक को घायल किया उसका वीडियो भी गांव वालों ने बनाया है जो सोशल मीडिया पर वायरल (panther attack video viral) हो रहा है.

जिस पैंथर को पकड़ने के लिए गांव वाले ऑपरेशन में जुटे थे, उसने एक युवक पर ही हमला कर दिया. इसी दौरान पैंथर ने एक युवक पर पैंथर झपट पड़ा और और इस कदर जख्मी किया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. अब तक यह पैंथर 3 लोगों को घायल कर चुका है. वहीं वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरीके से पैंथर एक जगह से दूसरी जगह पर जाता नजर आ रहा है.

पैंथर के हमले का वीडियो वायरल

पढ़ें. Panther terror in Barmer: पैंथर ने युवक पर किया हमला, वन विभाग ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

वन विभाग अधिकारी संजय कुमार के अनुसार पिछले 27 घंटों से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर वन विभाग की टीमें लगी हुई है अभी तक 2 लोगों को घायल कर चुका है. शाम तक किसी भी तरीके से पैंथर को रेस्क्यू कर लिया जाएगा.

पिछले 24 घंटे से इन गांव के आसपास के लोग दहशत में जी रहे हैं. क्योंकि जिस तरीके से पैंथर एक जगह से दूसरी जगह जा रहा है और लोगों पर हमला कर रहा है. ऐसे में पैंथर का आतंक बढ़ता जा रहा है.

Last Updated :Dec 6, 2021, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.