ETV Bharat / state

विधायक मेवाराम जैन ने खत लिखकर वर-वधु को प्रेषित की बधाईया, बोले शादियों में नहीं करुंगा शिरकत

author img

By

Published : Apr 25, 2021, 9:21 AM IST

Mevaram Jain will not go to the wedding, मेवाराम जैन नहीं जाएंगे शादी में
मेवाराम जैन नहीं जाएंगे शादी में

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विधायक मेवाराम जैन ने एक फैसला लिया है. जिसके तहत अब वो अप्रैल और मई महीने में होने वाली शादियों में शिरकत नहीं करेंगे.

बाड़मेर. जिले में कोरोना लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है. जिले में करीब 15 सौ से भी अधिक एक्टिव केस हो गए हैं. ऐसे में कोरोना की वजह से उत्पन्न हुए हालातों को देखते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विधायक मेवाराम जैन ने यह फैसला लिया है कि अप्रैल और मई महीने में होने वाली शादियों में वह शिरकत नहीं करेंगे.

मेवाराम जैन नहीं जाएंगे शादी में

विधायक मेवाराम जैन के अनुसार जिस तरीके से हालात है, वह यकीनन चिंताजनक है. उन्होंने बताया कि मेरे पास इस समय 100 से अधिक शादी समारोह के निमंत्रण के कार्ड पहुंच चुके हैं, लेकिन कोरोना की वजह से उत्पन्न हुए हालातों को देखते हुए मैंने वर वधु एवं आयोजकों को लिखित बधाई संदेश प्रेषित कर शुभकामनाएं देने के साथ ही उनसे कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की भी अपील की.

Mevaram Jain will not go to the wedding, मेवाराम जैन नहीं जाएंगे शादी में
कोरोना को लेकर जागरुकता

विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि जिस तरीके से पिछले 5 दिनों में बाड़मेर के हालात बिगड़े हैं, मैं लगातार अस्पताल और प्रशासन के अधिकारियों के साथ रोज घंटों बैठकर कर रहा हूं. मुझे पता है कि किस तरीके से हालातों से वाकिफ हूं. ऐसे में आगामी दिनों में होने वाली शादियों की बंपर सीजन में कोरोना का संक्रमण ना फेल इसलिए आज से मैंने शादी समारोह में नहीं जाने का फैसला लिया है, ताकि लोग भी समझे और आगामी दिनों में होने वाली शादियों समारोह में भीड़-भाड नहीं करें, अन्यथा हालात पूरी तरीके से बेकाबू हो सकते हैं.

पढ़ें- 120 किलो पॉपी स्ट्रॉ और 10 kg अफीम जब्त, कोकिन-मेथमफेटामाइन का परिवहन करते नाइजीरियन युवक-युवती गिरफ्तार

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन पिछले कई दिनों से लगातार अस्पताल का दौरा कर रहे हैं. विधायक को इस बात की बड़ी चिंता सता रही है कि आगामी दिनों में जिले में बंपर शादियां है. अगर लोगों ने सरकार की गाइडलाइन का पालन नहीं किया तो हालात पूरी तरीके से खराब हो जाएंगे. इसलिए मैंने इस बात की शुरुआत की है कि मैं शादी समारोह में नहीं जाऊंगा और आमजन से भी अपील करता हूं कि शादियों में नहीं जाए और भीड़-भाड़ इलाके से बचें और मास्क सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, तभी हम सब मिलकर कोरोना की इस जंग को जीत सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.