ETV Bharat / state

बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर की चपेट में आने से कार सवार 4 लोगों की मौत

author img

By

Published : Mar 15, 2021, 11:04 AM IST

बाड़मेर के बालोतरा में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. हादसा इतना भयंकर था कि कार और ट्रेलर पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. बताया जा रहा है कि कार सवार लोग गंगापुर से बालोतरा की नाकोड़ा तीर्थ स्थान पर मंदिर के दर्शन करने के लिए जा रहे थे.

four people died in road accident in balotra of barmer
बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा

बालोतरा (बाड़मेर). राजस्थान में बाड़मेर जिले के बालोतरा थाना अंतर्गत मेगा हाईवे पर सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां ट्रेलर की चपेट में आने से कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक गंभीर घायल है. जानकारी के अनुसार मेगा हाईवे पर माडपुरा दुर्गापुरा के पास हादसा हुआ है.

हादसे के बाद आसपास के लोग और मेगा हाईवे पर जा रहे वाहनों के लोगों ने कार सवारों और घायलों को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं, घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. मेगा हाईवे पर दोनों तरफ जाम लग गया है. सूचना मिलने पर मंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि कार सवार लोग गंगापुर से बालोतरा कि नाकोड़ा तीर्थ स्थान पर मंदिर के दर्शन करने के लिए जा रहे थे. मौके पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं और घायलों को इलाज के लिए बालोतरा के नाहटा अस्पताल लाया जा रहा है.

पढ़ें : हेरोइन तस्कर को पकड़ने गई राजस्थान की SOG टीम पर पंजाब में हमला

घटना के बाद से ही दोनों तरफ से जबरदस्त तरीके से जाम लग गया है. पुलिस जाम को खुलवाने के लिए क्षतिग्रस्त वाहनों को लोगों की मदद से सड़क किनारे रखवाने की कोशिश कर रही है. हादसे की सूचना मिलने के बाद नाहटा अस्पताल में जैन समाज के कई लोग पहुंच गए हैं. सभी यात्री गंगापुर से नाकोड़ा तीर्थ स्थान पर दर्शन करने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ है. हादसे के बाद पुलिस ने गंगापुर में परिवार के लोगों को सूचना दे दी है. मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया कि हादसे का क्या कारण है. पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने अभी मौके पर सभी तथ्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है कि आखिर किसकी गलती के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.