ETV Bharat / state

राष्ट्रीय जीन बैंक के जरिये किसानों को उन्नत बीजों की नवीनतम जानकारी मिलेगी : कैलाश चौधरी

author img

By

Published : Aug 16, 2021, 9:54 PM IST

राष्ट्रीय जीन बैंक कैलाश चौधरी
राष्ट्रीय जीन बैंक कैलाश चौधरी

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय जीन बैंक की ओर से वर्तमान में 4.5 लाख बीजों का संरक्षण किया जा रहा है. इससे किसानों को उन्नत किस्म के बीजों की नवीनतम जानकारी मिलेगी.

बाड़मेर. राष्ट्रीय जीन बैंक सुविधा के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि जीन बैंक की सुविधा के माध्यम से निश्चित रूप से किसानों के अधिकारों की रक्षा करने में मदद मिलेगी.

चौधरी ने कहा कि इससे किसान अपनी पारंपरिक किस्मों और उनके द्वारा उत्पादित किसी अन्य किस्म के बीजों के बारे में नवीनतम जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय जीन बैंक की ओर से 4.52 लाख बीजों का संरक्षण किया जा रहा है. कैलाश चौधरी ने कहा कि कृषि क्षेत्र के समक्ष विद्यमान चुनौतियों को स्वीकार करते हुए उन पर विजय प्राप्त करने में भारत के किसान पूरी तरह सक्षम हैं.

पढ़ें- बाड़मेर में गैस कंपनियों के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे स्थानीय लोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार एवं कृषि मंत्रालय लगातार किसानों की भलाई के लिए प्रयासरत है. उनकी आय बढ़ाने के लिए अनेक योजनाओं के माध्यम से सरकार ठोस कदम उठा रही है.

समाधिस्थल जाकर अर्पित किए श्रद्धासुमन

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनके समाधिस्थल सदैव अटल स्मारक जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

अटलजी को श्रद्धासुमन करते हुए कैलाश चौधरी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने ओजस्वी विचारों से राजनीति को एक नई दिशा देने के साथ ही समाज को जागरूक भी किया है. अटलजी प्रखर राष्ट्रवादी, जननेता और भारतीय राजनीति में अपने आचरण से मूल्यों की स्थापना करने वाले युगपुरूष थे. उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.