ETV Bharat / state

Barmer Police Action : फरार तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 पिस्टल, 1 लाख रुपए नकद जब्त

author img

By

Published : Feb 4, 2022, 9:24 PM IST

बाड़मेर जिले में नशे की तस्करी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार (Drug Smuggler Arrested In Barmer) किया है. आरोपी तीन अलग-अलग मामलों में फरार (Police arrested the absconding smuggler) चल रहा था. आरोपी से पूछताछ जारी है.

Barmer Police Action
फरार तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाड़मेर. जिले के धोरीमना थाना पुलिस ने फरार चल रहे तस्कर को गिरफ्तार (Drug Smuggler Arrested In Barmer) किया है. तस्कर के पास से पुलिस ने दो अवैध पिस्टल, 1 लाख रुपए नकद बरामद किया है. आरोपी के पास से नशे की सामग्री और सोने के आभूषण भी मिले हैं.

पुलिस ने बताया कि आरोपी क्षेत्र में पिछले लंबे समय से स्मैक और एमडी की सप्लाई करता था. मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि तस्कर रामाराम विश्नोई गाड़ी से धोरीमन्ना की तरफ आ रहा है. जिसके बाद थानाधिकारी नाथूसिंह के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी का पीछा किया तो आरोपी गाड़ी को भगाते हुए नया बाजार में घुस गया. यहां पुलिस के वाहन को टक्कर मारकर भागने की कोशिश की. लेकिन सफल नहीं हुआ. पुलिस ने आरोपी को घेर कर गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- Gold Smuggling at Jaipur Airport : शरीर के अंदर छुपाकर लाया था 25.37 लाख रुपए का सोना, कस्टम विभाग ने पकड़ा

आरोपी से पूछताछ जारी : पुलिस ने बताया कि बिना नंबर की गाड़ी की तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से दो पिस्टल, 161 ग्राम एमडी, 145 ग्राम स्मैक, 17 ग्राम अफीम का दूध, 1 किलो डोडा पोस्त और एक लाख तीन हजार रूपए नकद मिले हैं. साथ ही सोने के आभूषण भी बरामद हुए. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी तीन अलग-अलग प्रकरणों में फरार (Police arrested the absconding smuggler) चल रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.