ETV Bharat / state

'रेगिस्तान के जहाज' हैं तैयार,  कोरोना के खिलाफ जंग में दे रहे स्वास्थ्यकर्मियों का साथ!

author img

By

Published : May 1, 2022, 9:52 AM IST

Corona Vaccination on camel cart in Barmer
बाड़मेर में ऊंट गाड़ी पर वैक्सीनेशन

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वैक्सीनेशन अभियान को तेज किया जा (Corona Vaccination on camel cart in Barmer) रहा है. बाड़मेर जिले को शत-प्रतिशत वैक्सीनेट करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपने प्रयास तेज कर दिए हैं. रेगिस्तानी इलाके में ऊंट गाड़ी पर सवार होकर स्वास्थ्यकर्मी दूरदराज गांव ढाणी पहुंचकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है.

बाड़मेर. जिले में शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और धारा संस्थान ने (Corona Vaccination on camel cart in Barmer) मिलकर विशेष अभियान शुरू किया है. अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने के लिए जिले हाजोणीयों की ढाणी, मिठड़ा में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रीत मोहिंदर सिंह, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, धारा संस्थान के निदेशक महेश पंपालिया ने ऊंटगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर कोविड वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए रवाना किया.

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रीत मोहिंदर सिंह ने बताया की कोविड टीकाकरण को शत प्रतिशत पूर्ण करने के लिए जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य संस्था लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने संकल्प दोहराया कि वो मिलकर इस अभियान को सफल बनाएंगे. दरअसल, धारा संस्थान बाड़मेर ने कोविड टीकाकरण करवाने में आवश्यक सहयोग किया है. दूर दराज क्षेत्र और ढाणियों में जाकर कोविड टीकाकरण का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. साथ ही शनिवार (1 अप्रैल 2022) ऊंट गाड़ी के माध्यम से वैक्सीनेशन किया गया, ताकि एएनएम और टीम को टीकाकरण के दौरान गर्मी से राहत मिल सके.

पढ़ें-कोविड वैक्सीनेशन में प्रतापगढ़ जिला रच रहा नए कीर्तिमान...12 से 14 आयु वर्ग के टीकाकरण में पहला स्थान

फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले: देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. सभी (Covid 19 Cases increasing in Rajasthan) राज्यों की पॉजिटिविटी रेट में अचानक उछाल आया है. इसी कारण केंद्र और राज्य सरकार ने फिर से वैक्सीनेशन को तेज कर दिया है. इसी क्रम में राजस्थान में भी टीकाकरण को और तेज कर दिया है. बाड़मेर में वैक्सीनेशन के नई तरकीब निकाली गई है. अब एएनएम और टीम को टीकाकरण के दौरान गर्मी से थोड़ी राहत देने के लिए ऊंट गाड़ी को हरी झंडी दिखाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.