ETV Bharat / state

कोविड वैक्सीनेशन में प्रतापगढ़ जिला रच रहा नए कीर्तिमान...12 से 14 आयु वर्ग के टीकाकरण में पहला स्थान

author img

By

Published : Mar 26, 2022, 6:58 PM IST

वैक्सीनेशन के मामले में लगातार प्रतापगढ़ जिला नए कीर्तिमान (Pratapgarh creating new records in vaccination) रच रहा है. 12 से 14 आयु वर्ग के टीकाकरण में भी प्रतापगढ़ पहले स्थान पर है. जिले में अब तक 24,715 बच्चों का वैक्सिनेशन हो चुका है.

Pratapgarh creating new records in vaccination
कोविड वैक्सीनेशन में प्रतापगढ़ आगे

प्रतापगढ़. कोविड वैक्सीनेशन के मामले में जिला लगातार नए कीर्तिमान (Pratapgarh creating new records in vaccination) स्थापित कर रहा है. वर्तमान में 12 से 14 आयु वर्ग में कोविड वैक्सीनेशन के मामले में प्रतापगढ़ राज्य में सिरमौर है. हाल ही में राज्य स्तर से कोविड वैक्सीनेशन की ताजा रैंकिंग जारी की गई, इसमें प्रतापगढ़ जिला 67.9 प्रत्यक्ष प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर है, वहीं बूंदी इससे एक पायदान नीचे द्वितीय स्थान पर है. आरसीएचओ डॉ दीपक मीणा ने बताया कि जिले को 12 से 14 आयु वर्ग में 36 हजार 374 का लक्ष्य दिया गया था, जिनमें से 24,715 बच्चों का वैक्सिनेशन कर दिया गया है.

बच्चों के टीकाकरण में धरियावद आगे, पीपलखूंट पीछे: शनिवार को भी शहर के निजी और सरकारी स्कूलों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी वैक्सीनेशन (covid vaccination in pratapgarh) किया गया. इसके बाद ताजा आंकड़े 27 हजार की संख्या को पार कर चुके हैं. सीएमएचओ डॉ वी.डी. मीना ने बताया कि आगामी तीन दिन में निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक उपलब्धि हासिल कर ली जाएगी. जिले के छह ब्लॉक में बच्चों के टीकाकरण में 84 प्रतिशत उपलब्धि के साथ धरियावद ब्लॉक सबसे आगे, जबकि पीपलखूंट 66 प्रतिशत टीकाकरण के साथ सबसे पीछे है. इसी प्रकार अरनोद में 70 प्रतिशत, छोटीसादड़ी में 69 प्रतिशत, प्रतापगढ़ ग्रामीण 70 प्रतिशत और प्रतापगढ़ शहरी क्षेत्र में 72 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है.

पढ़ें- Corona cases rising again: विश्व के कई देशों में कोरोना की एक बार फिर एंट्री, विशेषज्ञों का दावा जितनी अधिक वैक्सीन उतना ज्यादा बचाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.