ETV Bharat / state

बाड़मेर: नि:शुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का समापन, जरूरतमंद दिव्यांगों में बांटे गए उपकरण

author img

By

Published : Feb 5, 2020, 12:29 PM IST

3 दिन चले इस शिविर में दिव्यांग लोगों को उनकी जरूरत के सामान बांटे गए. जरूरतमंद दिव्यांगों को 19 ट्राई साइकिल, 11 व्हील चेयर, 27 के लीप ईयर, 34 श्रवण यंत्र, 20 स्ट्रीक और 25 कृत्रिम पांव लगाए गए.

दिव्यांग सहायता शिविर, Free Disability Assistance Camp, Barmer news
नि:शुल्क दिव्यांग सहायता शिविर

बाड़मेर. 3 दिन से चल रहे निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का समापन हो गया है. 3 दिन चले इस शिविर में दिव्यांग लोगों को उनकी जरूरत के सामान बांटे गए. इस शिविर का आयोजन राठी रणछोड धर्मशाला ट्रस्ट, भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति, महावीर इंटरनेशनल जोधपुर और रतनरिखब भंसाली चैरिटेबल ट्रस्ट ने संयुक्त तत्वाधान में आयोजित करवाया था.

नि:शुल्क दिव्यांग सहायता शिविर

इस दौरान मुख्य अतिथि बाड़मेर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, कि दिव्यांगों की सेवा करना पुण्य का काम है. समय-समय पर ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए.

पढ़ें: डूंगरपुर पुलिस बेमिसालः मां की मौत के बाद तीन बच्चों के लालन-पालन का उठाया बीड़ा

इस अवसर पर डॉ. जगदीश चंद्र गांधी, विकास पंचाली, आलोक मेहता, संतोषमल, श्यामलाल राठी, रामेश्वर राठी, मेवाराम सोनी, हनुमान दास राठी, अनिल जोशी, भगवती देवी, गीता राठी, भावना राठी, मीना राठी, डिंपल तनुजा राठी, लक्ष्मीनारायण और संपत जैन मौजूद रहे.

ट्रस्ट के सदस्य धर्मेंद्र राठी ने बताया, कि इस तीन दिवसीय निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर में जरूरतमंद दिव्यांगों को 19 ट्राई साइकिल, 11 व्हील चेयर, 27 के लीप ईयर, 34 श्रवण यंत्र, 20 स्ट्रीक और 25 कृत्रिम पांव लगाए गए.

Intro:बाड़मेर


तीन दिवसीय नि :शुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का हुआ समापन, जरूरतमंद दिव्यांगों में बांटे गए उपकरण


बाड़मेर शहर के महेश्वरी भवन में चल रहे तीन दिवसीय नि: शुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का समापन समारोहपूर्वक हुआ समारोह में बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ तीन दिवसीय इस शिविर में लगभग 130 दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन करवाया गया वहीं दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ पैर ट्राईसाईकिल व्हीलचेयर बैसाखी श्रवण यंत्र वॉकर आदि का वितरण किया गया


Body:इस तीन दिवसीय निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन राठी परिवार द्वारा संचालित राठी रणछोड़ धर्मशाला ट्रस्ट भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति महावीर इंटरनेशनल जोधपुर तथा रतनरिखब भंसाली चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित करवाया गया इस दौरान मुख्य अतिथि बाड़मेर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगों की सेवा करना पुनीत का कार्य है समय-समय पर ऐसी आयोजन होने चाहिए ऐसे सामाजिक कार्य में जो भामाशाह सहयोग कर रहे हैं वह वास्तव में एक सराहनीय कार्य है


Conclusion:
इस अवसर पर डॉ जगदीश चंद्र गांधी विकास पंचाली आलोक मेहता संतोषमल श्यामलाल राठी रामेश्वर राठी मेवाराम सोनी हनुमान दास राठी अनिल जोशी भगवती देवी गीता राठी भावना राठी मीना राठी डिंपल तनुजा राठी, लक्ष्मीनारायण संपत जैन कई लोग मौजूद रहे ट्रस्ट के धर्मेंद्र राठी ने बताया कि इस तीन दिवसीय निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर में जरूरतमंद दिव्यांगों को 19 ट्राईसाईकिल 11 व्हील चेयर 27 के लीप ईयर 34 श्रवण यंत्र 20 स्ट्रीक इसके साथ 25 कृत्रिम पांव लगाए गए

बाईट - धर्मेंद्र राठी ,ट्रस्ट सदस्य
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.