ETV Bharat / state

ACB Action in Barmer: बाड़मेर प्रधान डाक अधीक्षक को एसीबी ने रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 4, 2022, 8:46 AM IST

Anti Corruption Beareu Barmer
बाड़मेर प्रधान डाक अधीक्षक को एसीबी ने रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

बाड़मेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को प्रधान डाक घर के अधीक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. आरोपी रिश्वत की राशि एरियल पास करवाने की एवज में मांगी थी.

बाड़मेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को बाड़मेर में एक बड़ी कारवाई को अंजाम देते हुए बाड़मेर प्रधान डाकघर के अधीक्षक को 7 सात हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. बताया जा रहा है कि कर्मचारी के एरियल पास कराने की एवज में ही अधीक्षक ने रिश्वत की मांग की थी. एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है.

भ्रष्ट अधिकारियों और कार्मिकों के खिलाफ एसीबी लगातार ताबड़तोड़ तरीके से कारवाई कर रही है. इसी कड़ी में बाड़मेर एसीबी की टीम ने प्रधान डाकघर के अधीक्षक संग्राम भंसाली को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा है. बता दें कि एसीबी के एएसपी रामनिवास सुंडा के निर्देशन में निरीक्षक मुकुनदन और उनकी टीम ने इस कारवाई को अंजाम दिया है. एसीबी निरीक्षक मुकुनदन ने बताया कि परिवादी रेवत सिंह कर्मचारी ( मल्टी टास्किंग स्टाफ ) ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी कि प्रधान डाकघर के अधीक्षक समग्र भंसाली ने बकाया एरियल करीब 2 लाख 9 हजार रुपए रिलीज करने की एवज में रिश्वत की मांग की (head post office superintendent of Barmer Arrested) है.

पढ़ें. झालावाड़ में कोटा ACB की कार्रवाई, जेलर 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मुकुनदन ने बताया कि परिवादी की शिकायत का सत्यापन करवाया गया, जिसके बाद शुक्रवार को कारवाई करते हुए प्रधान डाकघर के अधीक्षक संग्राम भंसाली को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया. एसीबी की टीम ने बाड़मेर प्रधान डाक घर में इस कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी की टीम प्रधान डाक अधीक्षक के घर पर कारवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.