ETV Bharat / state

बारां: डोर-टू-डोर राखी की बिक्री के कारण दुकानों में पसरा सन्नाटा

author img

By

Published : Aug 13, 2019, 2:52 PM IST

बारां के अंता में फेरी वालों द्वारा डोर-टू-डोर राखियों कि बिक्री की वजह से इस बार राखी का बाजार कुछ खास नहीं चल पा रहा है. जिस कारण राखी विक्रेताओं में मायूसी छायी हुई है.

Silence stores in rakhi,door-to-door rakhi sales

अंता. रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर खास खरीदारी नहीं होने के कारण यहां के राखी के दुकानदारों में मायूसी छाई हुई है. दिन भर राखी के दुकानदार हाथ पर हाथ धरे बैठे दिखाई देते है. दूसरी ओर फेरी वालो द्वारा डोर-टू-डोर जाकर राखियां बेचने के कारण भी मार्केट में असर नजर आ रहा है. दुकानदारों का कहना है कि राखी के त्यौहार में मात्र 2 दिन शेष रह जाने के बावजूद खास बिक्री नहीं हो पा रही है. जिससे अभी तक खर्चे भी नही निकल पा रहे है.

डोर-टू-डोर राखी की बिक्री के कारण दुकानों में पसरा सन्नाटा

पढ़े- सावन के अंतिम सोमवार को जयपुर के शिवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाब

दूसरी और कस्बे में बारिश नहीं होने के कारण भी इस बार राखी के व्यवसाय पर विपरीत असर पड़ रहा है. जब कि कस्बे में इस बार पहले के मुकाबले ज्यादा दुकानदारों ने राखी की दुकानें लगाई है. राखी विक्रेताओं का कहना है कि इस बार शहर में पहले के मकाबले राखी की दुकानें अधिक होने के कारण भी बिक्री पर प्रभाव पड़ रहा है.

Intro:बारां के अंता में फेरी वालो द्वारा डोर टू डोर जाकर राखियां बेचने के कारण इस बार राखी का बाजार कुछ खास नही चलने के कारण राखी विक्रेताओं में मायूसी छायी हुई है ।Body:अंता : रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर खास खरीदारी नहीं होने के कारण यहां के राखी के दुकानदारों में मायूसी छाई हुई है ।दिन भर राखी के दुकानदार हाथ पर हाथ धरे बैठे दिखाई देते है ।दूसरी ओर फेरी वालो द्वारा डोर टू डोर जाकर राखियां बेचने के कारण भी मार्केट में असर नजर आ रहा है । दुकानदारों का कहना है कि राखी के मात्र 2 दिन रह जाने के बावजूद खास बिक्री नहीं हो पा रही है । जिससे अभी तक खर्चे भी नही निकल पा रहे है ।दूसरी और कस्बे में बारिश नहीं होने के कारण भी इस बार राखी के व्यवसाय पर विपरीत असर पड़ रहा है । जब कि कस्बे में इस बार पहले के मुकाबले ज्यादा दुकानदारो ने राखी की दुकाने लगाई है ।Conclusion:राखी विक्रेताओं का कहना है कि इस बार शहर में पहले के मकाबले राखी की दुकानें अधिक होने के कारण भी बिक्री पर प्रभाव पड़ रहा है ।
बाइट - ब्रज बिहारी मालव दुकानदार

बाइट - ओम प्रकाश दुकानदार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.