ETV Bharat / state

अंता में मंत्री भाया के सामने भाजपा के कंवरलाल, आज होगा भाग्य का फैसला

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 3, 2023, 6:00 AM IST

Rajasthan Assembly Election Result 2023
Rajasthan Assembly Election Result 2023

Rajasthan Assembly Election Result 2023, हाड़ौती की हॉट सीटों में बारां जिले की अंता सीट सबसे अहम मानी जा रही है, क्योंकि यहां से प्रदेश के खनन व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया मैदान में हैं. वहीं, उनके सामने भाजपा के कंवरलाल मीणा हैं, जो एक बार विधायक रह चुके हैं. ऐसे में अब 3 दिसंबर को इन दोनों नेताओं के सियासी भविष्य का फैसला होगा.

बारां. राजस्थान की हॉट सीट में बारां जिले की अंता सीट भी शामिल है, जहां से प्रदेश के खनन व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया चुनावी मैदान में हैं. उनके सामने एक बार विधायक रहे कंवरलाल मीणा है. वहीं, कंवरलाल मीणा वसुंधरा समर्थक माने जाते हैं, लेकिन इन दोनों प्रत्याशियों के इतर भी मैदान में 11 अन्य उम्मीदवार हैं, जिनके सियासी भविष्य का 3 दिसंबर को फैसला होगा.

इस सीट पर माली समाज के 40 हजार और करीब 35 हजार मीणा मतदाता हैं, जो हर बार निर्णायक की भूमिका निभाते रहे हैं. इस बार भी इन दोनों ही समुदाय के लोगों ने जमकर मतदान किया है. इनके अलावा यहां अल्पसंख्यक मतदाताओं की संख्या 35 हजार के आसपास है, जो कांग्रेस के हार्ड कोर वोटर्स माने जाते हैं, लेकिन इस बार सीट से निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने से राज्य की दोनों ही प्रमुख पार्टियों कांग्रेस और भाजपा को यहां चुनौती का सामना करना पड़ा है. ऐसे में अब भी को बेसब्री से परिणाम का इंतजार है.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का काउंटडाउन शुरू, इन 19 सीटों पर 199 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

यहां जो जीता वो बना मंत्री : अंता सीट की बात की जाए तो 2008 में ये सीट परिसीमन के बाद बनी थी. इस सीट का गणित यह रहा है कि यहां से जो भी पार्टी का प्रत्याशी चुनाव जीता है, वो सरकार में मंत्री बना है. साथ ही उसी की पार्टी की राज्य में सरकार भी बनी है. 2008 में यहां से कांग्रेस के टिकट पर प्रमोद जैन भाया चुनाव जीते थे और वो सरकार में सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक साल बाद यानी 2009 में मंत्री बने थे. उसके बाद 2013 के चुनाव में यहां से प्रभुलाल सैनी चुनाव जीते और वो कृषि मंत्री बने थे. वहीं, 2018 में इन दोनों ही नेताओं के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया को जीत हासिल हुई थी और वो वर्तमान में राज्य के खनन व गोपालन मंत्री हैं.

सीट पर 80.35 फीसदी हुआ मतदान : अंता सीट पर इस बार कुल 80.35 फीसदी मतदान हुआ है. इसमें कुल मतदाता 216989 थे, जबकि 174348 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 112076 थी, जिसमें से 91887 ने मतदान किया तो महिला मतदाताओं की कुल संख्या 10960 रही, जिसमें से 82459 ने अपने मताधिका का इस्तेमाल किया. बात अगर थर्ड जेंडर की करें यहां 6 मतदाता हैं, जिनमें से 2 ने इस बार वोटिंग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.