ETV Bharat / state

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का काउंटडाउन शुरू, इन 19 सीटों पर 199 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 1, 2023, 6:18 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 6:33 PM IST

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे का इंतजार प्रदेश के 1863 प्रत्याशियों के साथ-साथ सभी सियासी दलों और प्रदेश की आम जनता को भी है. वहीं, 3 दिसंबर को चुनावी नतीजे सामने होंगे. साथ ही यह भी तय हो जाएगा कि इस बार राज्य की जनता ने किस दल को सिरमौर बनाया है. बात अगर जयपुर की करें तो यहां दो केंद्र पर मतगणना होनी है, जिनमें सर्वाधिक 26 राउंड झोटवाड़ा विधानसभा सीट पर होंगे.

Countdown for Rajasthan Assembly Elections 2023
Countdown for Rajasthan Assembly Elections 2023

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता

जयपुर. राजनीतिक दलों के दावों के बीच विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे का काउंटडाउन शुरू हो गया है. 3 दिसंबर को प्रदेश की 199 सीटों पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. इससे पहले निर्वाचन आयोग की ओर से मतगणना की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पूरे प्रदेश में मतगणना के लिए 2 हजार 524 टेबल लगाई जा रही है. जिन पर 4 हजार 245 राउंड में काउंटिंग होगी. इनमें सर्वाधिक 41 राउंड शिव विधानसभा सीट पर होंगे. वहीं, जयपुर में दो केंद्र पर मतगणना होगी. यहां कॉमर्स कॉलेज में 119 ईवीएम टेबल पर 209 राउंड और राजस्थान कॉलेज में 114 ईवीएम टेबल पर 203 राउंड में मतगणना होगी, जिनमें सर्वाधिक 26 राउंड झोटवाड़ा विधानसभा सीट पर होंगे.

Countdown for Rajasthan Assembly Elections 2023
मतगणना से संबंधित अहम जानकारी

1863 प्रत्याशियों के सियासी भाग्य का होगा फैसला : विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे का इंतजार प्रदेश के 1863 प्रत्याशियों के साथ-साथ सभी राजनीतिक दलों और प्रदेश की आम जनता को है. 3 दिसंबर को चुनावी नतीजे सामने होंगे और ये तय हो जाएगा कि इस बार प्रदेश की जनता ने किस राजनीतिक दल को सिरमौर बनाया है. प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में स्थापित 36 मतगणना केंद्रों पर राउंड वाइज काउंटिंग होगी.

Countdown for Rajasthan Assembly Elections 2023
जयपुर की 19 सीटों का गणित

जयपुर की बात करें तो यहां कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज में 19 विधानसभा सीटों की मतगणना की जाएगी. इसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र की अलग-अलग कमरे में काउंटिंग होगी, जिसमें 9 से लेकर 14 तक टेबल लगाई जा रही है. बूथ और मतदाताओं की संख्या के आधार पर सबसे ज्यादा राउंड झोटवाड़ा में, जबकि सबसे कम राउंड किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में होंगे.

Countdown for Rajasthan Assembly Elections 2023
राजस्थान कॉलेज में इन सीटों की होगी मतगणना

इसे भी पढ़ें - एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस-बीजेपी में हलचल! जिताऊ निर्दलीय और अन्य दलों के नेताओं पर जमाई नजर

सबसे पहले यहां का आएगा परिणाम : बहरहाल, निर्वाचन विभाग की ओर से कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. कार्मिकों को ईवीएम में दर्ज वोट, डाक मत पत्र, ईटीपीबीएमएस के अलावा रेंडम सिलेक्ट वीवीपीएटी की स्लिप की भी गणना करनी होगी, जिनका मिलान संबंधित ईवीएम के मतों से किया जाएगा. राजस्थान कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज में ईवीएम और डाक मतपत्र की कुल 327 टेबल पर 412 राउंड होंगे, जिन पर 38 लाख 87 हजार 712 मतदाताओं की ओर से किए गए वोट की काउंटिंग होगी और जयपुर जिले के 199 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. चूंकि किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 16 राउंड होने हैं, ऐसे में सबसे पहले परिणाम भी यहीं का आएगा. वहीं, आखिर में झोटवाड़ा का परिणाम आएगा, जहां 26 राउंड की मतगणना होगी.

Countdown for Rajasthan Assembly Elections 2023
कॉमर्स कॉलेज में इन सीटों की होगी मतगणना
Last Updated : Dec 1, 2023, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.